कमरे में सो रहे थे पति-पत्नी, आधी रात को आई अजीब आवाज, बीवी ने कहा- सुनो जी, देखते ही थरथर लगे कांपने

[ad_1]

maharashtra Police 2024 12 81304a5fd5762aa04958ee8c4186e24b कमरे में सो रहे थे पति-पत्नी, आधी रात को आई अजीब आवाज, बीवी ने कहा- सुनो जी, देखते ही थरथर लगे कांपने

Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिला के भीवंडी में चौकाने वाली घटना सामने आई है. शाम को खाना खाने के बाद आराम से कमरे सोने गए कपल. उनको एहसास भी नहीं था कि उनकी जान जाने वाली है. दरअसल, रात के तीन बजे के करीब उनके घर के बाहर किसी प्रकार की हलचल सुनाई दी. पत्नी की नींद खुली. उन्होंने तुरंत अपने को नींद से जगाया. देखा तो उनके घर में आग लगा है. तुरंत गेट खोलकर बाहर निकलने की कोशिश की. लेकिन, घर का गेट बाहर से बंद था. ऐसा लगा किसी ने जानबूझकर उनकी जान लेने की कोशिश की थी. हालांकि, किसी तरह वे जान बचाकर घर से भागे.

दिल दहलाने वाला ये मामला महाराष्ट्र के भिवंडी के निज़ामपुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है. पीड़ित दम्पति की पहचान आसिफ़ क़ुरैशी और फ़रीन क़ुरैशी के रूप में हुई है. हत्यारों ने कपल को मारने की फूलप्रूफ प्लानिंग की थी. आधी रात में घर में आग लगाकर दंपत्ति को जिंदा जलाने की कोशिश की. घर के बाहर का दरवाजा भी बंद कर दिया था. घर में आग लगने का एहसास होने पर दंपत्ति चिल्लाने लगे, जिससे दोनों की जान बच गई.

मामले की खबर होते ही पुलिस तहकीकात करने घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने मामले को विस्तार से बताया. पुलिस ने बताया कि कपल थाना क्षेत्र के स्लम बस्ती में रहते थे. शुक्रवार-शनिवार की दरम्यान रात कुरैशी अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहे थे. रात के ढाई-तीन बजे के करीब कुछ लोगों ने उनके घर को बाहर से बंद कर दिया और पेट्रोल डालकर घर में आग लगा दी. रात में नींद खुली तो पत्नी को अहसास हुआ कि घर में आग लगी है. फरीन ने अपने पति को नींद से जगाया. दोनों ने तुरंत घर से बाहर भागने की कोशिश की.

कुरैशी दंपत्ति गर से निकलने की कोशिश की, मगर निकल नहीं पाए. इस बीच जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच कर उनकी जान बचाई. इस क्रम में फरीन के हाथ जल गए. आसिफ मामूली रूप से घायल हो गया. आसिफ कुरैशी का आरोप है कि तीन महीने पहले हुए विवाद के चलते ये हमला हुआ है.

दंपत्ति ने पुलिस को बताया कि तीन महीने पहले उनके जीजा तौकीर से झगड़ा हुआ था. जीजा ने आसिफ की पत्नी के पिता को पिटा था. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाई थी. आरोपी जीजा केस वापस लेने की धमकी दे रहा था. दो दिन पहले आरोपियों ने पीड़ित परिवार को धमकी दी थी. कहा था- केस वापस ले लो, नहीं तो जला कर मार डालेंगे. आसिफ़ कुरैशी ने पुलिस से गुहार लगाई कि हमारा जीजा हमें को भी मार डालेगा. पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है.

Tags: Crime News, Maharashtra News, Maharashtra Police, Thane news

[ad_2]

Source link

x