कमाल का टैलेंट! मुंह से निकालता है एंबुलेंस और हूटर की आवाज, फर्क करना हो जाएगा मुश्किल
जमशेदपुर: भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया के जमाने में हमलोग कई लोगों के हुनर को देखते भी हैं. आज हम आपको जमशेदपुर के एक ऐसे होनार बच्चे से मिलवाने जा रहे हैं जो अपने मुंह से कई सारी आवाज निकालते हैं. नाम है अमन महतो. ये अपने मुंह से कई सारी आवाजें निकालते हैं, जिसको सुनकर कोई भी कंफ्यूज कर जाएगा. अमन अभी 12 साल के हैं पर अपने टैलेंट से सबको हैरान कर चुके हैं.
लोकल 18 से बात करते हुए जमशेदपुर के स्लैग रोड निवासी अमन महतो ने बताया की कोविड का समय चल रहा था. तब सभी लोग अपने घर के अंदर रहते थे. ऐसे में हर दूसरे घंटे मेरे घर के सामने से एंबुलेंस या पुलिस की गाड़ी हूटर बजाते हुए पार होती थी. मैं खिड़की के किनारे बैठ आवाज सुनता था. अपने घर में ही हूटर की आवाज निकालता था. आज मैं इतना परफेक्ट हो गया हूं कि अगर सिर्फ आवाज सुन लेंगे तो फर्क नहीं कर पाएंगे. वहीं देखने के बाद आपको पता चलेगा की यह आवाज मुंह से निकाली जा रही है.
अमन ने बताया कि सांस को रोक कर कई सारी आवाज निकालता हूं. जो सुनने में काफी रियल लगता है. एंबुलेंस, पुलिस गाड़ी, कुत्ता, कोयल और बिल्ली की आवाज निकालता हूं. अमन ने बताया मेरे घर में पिता जितेन महतो रिक्शा चलाते हैं. वहीं माता सावित्री देवी दूसरे के घरों में खाना बनाती है. वो अभी 4 क्लास में पढ़ाई कर रहा है. बड़ा होकर साउंड आर्टिस्ट और बीट बॉक्सिंग करना चाहता है.
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 22:02 IST