कमिश्नर ऑफिस पहुंचा दरोगा, बोला – ‘मेरी पत्नी के खातों में करोड़ों का ट्रांजेक्शन, वह पहले से ही…’, मचा हड़कंप – sub inspector posted in Kanpur reaches Commissioner Office suddenly start weeping bitterly says my wife have 3 husbands reason will shock you surely



kanpur news 2024 11 ed9611318e3ed0b517dbe3208d00902e कमिश्नर ऑफिस पहुंचा दरोगा, बोला - 'मेरी पत्नी के खातों में करोड़ों का ट्रांजेक्शन, वह पहले से ही...', मचा हड़कंप - sub inspector posted in Kanpur reaches Commissioner Office suddenly start weeping bitterly says my wife have 3 husbands reason will shock you surely

कानपुर. कानपुर के थाना ग्वालटोली में तैनात एक दरोगा पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कमिश्नर ऑफिस में एसीपी से मुलाकात की. मौके पर मौजूद दरोगा ने भी अपना पक्ष रखते हुए बताया कि महिला के साथ उसकी शादी हो चुकी है लेकिन मुझे उस समय जानकारी नहीं थी कि वह पहले से शादीशुदा है. दरोगा ने बताया कि उसकी पत्नी का मायका क्षेत्र के थाने में तैनात दो दरोगा समेत दो बैंक मैनेजर से शारीरिक शोषण का मुकदमा भी चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर निवासी महिला दिव्यांशी ने अपने पति जो कि कानपुर में ग्वालटोली थाने में दरोगा के पद पर तैनात है, उस पर मानसिक और शारीरिक शोषण के साथ उनकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप लगाया है. महिला के अनुसार दरोगा आदित्य कुमार लोचन का कई महिलाओं के साथ संबंध है. वह ऐसी महिलाओं को चिह्नित करता है जो पहले से किसी प्रकार से समाज में शोषण का शिकार हुई हों. महिला ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर से मुलाकात कर दरोगा की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि यहां उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के पास भी शिकायत लेकर जाएगी.

वहीं दूसरी तरफ दरोगा आदित्य ने अपने पक्ष में सभी दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि महिला का पहले ही घर के सामने स्थित थाने के दरोगा से भी विवाह हो चुका है. बुलंदशहर के ही दो बैंकों के मैनेजर आशीष राज और अमित गुप्ता के ऊपर भी महिला ने पूर्व में शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन अब महिला शारीरिक शोषण के अपने ही बयानों से मुकर रही है. दरोगा आदित्य ने कहा कि महिला आदतन इसी प्रकार लोगों को फंसा कर शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज करवाती है और फिर उनसे पैसे का लेनदेन कर अपनी बात से मुकर जाती है.

पीड़ित दरोगा आदित्य कुमार लोचन ने बताया, ‘इस लड़की से मेरी शादी 17 फरवरी, 2024 में हुई थी. जून 2024 में मैं घर गया था तो मैंने इसके मोबाइल में ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देखी. मैंने पाया कि कई अनजान लोगों से इनके बैंक खातों में ट्रांजेक्शन हुए हैं. वो मेरी परिचित नहीं थे. और न ही इनके रिश्तेदार हैं. मैंने जानकारी लेनी चाही तो टाल दिया. इनके कई बैंक खाते हैं, जिनकी मैं गिनती नहीं कर सकता. हर खाते में 15-20 लाख का ट्रांजेक्शन है. कुछ खातों में करोड़ों के ट्रांजेक्शन हैं. इनका आय का कोई स्रोत नहीं है. जब मैंने जांच की तो वो व्यक्ति इनका पति निकला. उसका नाम प्रेम राज सिंह पुष्कर है जो कि मवाना थाने में तैनात था. शादी इनकी 2029 में हुई थी. 2020 में इस महिला के द्वारा दरोगा प्रेम राज सिंह पुष्कर और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. 161 में कहा गया था कि मेरा बलात्कार हुआ है. जब 20 दिन बाद 164 के तहत न्यायालय में बयान हुए तो चीजें उसने बदल दी. कहा कि मेरा पति है और आसपास के लोगों के बहकावे में आकर मैंने झूठा मुकदमा दर्ज कराया था. मेरे साथ बलात्कार जैसी कोई घटना नहीं हुई है. यह लड़की पैसे लेकर लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराती है.जब इच्छाओं की पूर्ति हो जाती है तो चीजों को पलट देती है. इसने दो बैंक मैनेजर के खिलाफ रेप के मुकदमें दर्ज करा चुकी है. मुझे विश्वास है कि इसने कई और लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करा चुके हैं. मुझे जानकारी नहीं थी कि इसकी शादी हो चुकी है. 2016 से लेकर 2024 तक किसी मुकदमे कोई प्रगति नहीं हुई. इसके साथ पूरा गिरोह है.’

दरोगा की पत्नी ने अपने बचाव में कहा, ‘दरोगा आदित्य कुमार लोचन दरिंदा है. ये फेसबुक पर लड़कियों से दोस्ती करता है. फिर उनसे दोस्ती करके संबंध बनाता है. इसने मेरे साथ ही यही किया है. यह ग्वालटोली में तैनात है. उन्हीं महिलाओं को टार्गेट करता है जो पहले से प्रताड़ित हैं. कई साल से मेरे साथ है. मैं आज एडिशनल कमिश्नर से मिलने आई थी. मुझे दो दिन तक हिरासत में रखा गया.’

अमिता सिंह (स्टाफ ऑफिसर कानपुर कमिश्नरेट) ने बताया, ‘महिला का कहना है कि दरोगा उसे अपने साथ नहीं रख रहे हैं. महिला के खिलाफ दरोगा के अपने आरोप हैं. जांच के लिए टीम गठित की जा रही है. गहराई से जांच करके कार्रवाई की जाएगी.’

Tags: Bizarre news, Kanpur news, UP news



Source link

x