कम दामों में चाहिए जरूरत के सामान… तो ये प्रदर्शनी आपके लिए परफेक्ट, जानें लोकेशन



3354803 HYP 0 FEATURE1692189012462 कम दामों में चाहिए जरूरत के सामान... तो ये प्रदर्शनी आपके लिए परफेक्ट, जानें लोकेशन

आदित्य कृष्ण/अमेठी. जनपद के रामलीला मैदान में हैंडलूम हस्तशिल्प प्रदर्शनी और सावन मेले का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी में अलग-अलग दुकानों को सजाया गया है. खास बात यह है कि प्रदर्शनी में बाजार से कम दामों में कपड़े उपलब्ध हैं. यह प्रदर्शनी हर बार लगाई जाती है और इस बार भी इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.

जनपद अमेठी के रामलीला मैदान में लगने वाली प्रदर्शनी में जरूरत के सभी सामान उपलब्ध हैं. खास बात यह है कि बाजार से कम दामों में इस प्रदर्शनी में कपड़े और जरूरी सामान खरीद सकते हैं. बाजार मे मिलने वाले कपड़े या फिर घरेलू कार्यों से जुड़े कोई भी सामान उन सभी सामानों को बाजार से 50% कम दामों में यहां पर ग्राहकों को मुहैया कराया जा रहा है.

प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क
ग्रामोद्योग के तहत लगाई गई प्रदर्शनी की शुरुआत हो गई है और यह प्रदर्शनी 31 अगस्त तक चलेगी प्रदर्शनी में खादी के कपड़े, ड्राई फ्रूट, घरेलू कार्यों से जुड़े अन्य सामान के साथ हैंडीक्राफ्ट के सामान इस प्रदर्शनी में उपलब्ध है. इसके साथ ही प्रदर्शनी में ग्राहकों के लिए प्रवेश भी पूरी तरीके से नि:शुल्क है.

31 अगस्त तक चलेगी प्रदर्शनी
प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर प्रदर्शनी के प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि ग्राहकों के लिए बाजार से सस्ते दामों में यहां पर कपड़े, घरेलू वस्तुएं और जरूरत की चीजें उपलब्ध हैं. खास बात यह है कि खादी ग्राम उद्योग के भी कपड़े इस प्रदर्शनी में लगाए गए हैं और वह भी बाजारों से कम दामों में उपलब्ध हैं. ग्राहकों के लिए यहां पर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. 31 अगस्त तक यह प्रदर्शनी चलेगी यदि ग्राहकों की डिमांड और हुई तो प्रदर्शनी को बढ़ाया जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 00:22 IST



Source link

x