करंट लगने से दोस्त की हो गई थी मौत…विकास ने बनाई ऐसी डिवाइस, मोबाइल पर एक क्लिक से गुल हो जाएगी घर की बिजली


दीपक कुमार/बांका: बिहार में प्रतिभाशाली युवाओं की कोई कमी नहीं है. बांका के एक गांव के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर युवा ने एक ऐसे डिवाइस का निर्माण किया है जिसकी मदद से आप घर से बाहर कहीं भी हैं तो बस मोबाइल का एक बटन दबाते हीं घर की बिजली गुल हो जाएगी. बांका जिले से 45 किलोमीटर दूर सरवा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय वर्षीय इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर विकास कुमार ने जुगाड़ से महज चार हजार की लागत से यह डिवाइस बनाया है. यह देसी जुगाड़ से बनाया गया एक ऑटोमेटिक डिवाइस है. इसकी मदद कहीं भी बैठकर अपने घर की बिजली को एंड्रॉयड फोन की मदद से पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं.

करंट लगने से मित्र की मौत के बाद इस डिवाइस को बनाया
विकास कुमार ने बताया कि यह डिवाइस इंटरनेट के माध्यम से संचालित होता है. इस डिवाइस के माध्यम से घर या दुकान की बिजली को कंट्रोल कर सकते हैं. मोबाइल के एक बटन से ही अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ऑन-ऑफ कर सकते हैं.

उन्होंने बताया मित्र के साथ हादसा हो गया था. करंट लगने से उनकी मौत हो गई थी. इसके इस डिवाइस को बनाने का काम शुरू किया था. विकास कुमार ने बताया कि मित्र की मौत के बाद ख्याल आया कि क्यों ना एक ऐसा डिवाइस बनाया जाए, जिससे बिजली को कंट्रोल किया जा सके और हादसे को रोका जा सके. इस डिवाइस को बनाने में दो साल का वक्त लगा और चाह हजार रूपए खर्च हुए.

किसी भी एंड्रॉयड फोन से कर सकते हैं ऑपरेट
विकास कुमार ने बताया कि इस डिवाइस को बनाने के लिए डिले, डायोड, मॉसफेट, सेंसर, जनर डायोड आदि का इस्मेताल किया गया है. इसमें किसी भी एंड्रॉयड फोन से टाइप करना है ऑन या ऑफ इसके उपरांत विद्युत वायर पर लगे हुए मुख्य डिवाइस में बी प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर के द्वारा सांकेतिक ऊर्जा प्राप्त होता है. इसके बाद डिवाइस अपना काम करना शुरू कर देता है, जिससे बिजली चालू या बंद कर सकते हैं. इस डिवाइस में इंटरनेट के लिए एक सिम का भी उपयोग किया गया है ताकि यह डिवाइस हमेशा इंटरनेट से कनेक्ट रहे.

Tags: Banka News, Bihar News, Local18



Source link

x