करना चाहते हैं मिलेट्स की खेती, सरकार दे रही बंपर अनुदान, जानिए कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

[ad_1]

जमुई. पारंपरिक खेती से हटकर इन दिनों मोटे अनाज की खेती का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. चिकित्सक भी इस बात की सलाह देते हैं कि मोटे अनाज का सेवन लोगों को स्वस्थ बनाए रख सकता है. ऐसे में अब किसान भी मोटा अनाज यानी मिलेट्स की खेती की तरफ वापस लौट रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी मोटे अनाज की खेती करना चाहते हैं, तो सरकार की तरफ से आपको अनुदान मिल सकता है.

इतना ही नहीं सरकार आपको मिलेट्स के बीज भी उपलब्ध कराएगी और इसकी खेती करने में आपको कई प्रकार की सहूलियत भी प्रदान करेगी. गौरतलब है कि सरकार भी धीरे-धीरे मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने के लिए कई सारी योजनाएं बना रही है और अगर सब कुछ सही रहा तो बिहार के जमुई में आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर मिलेट्स की खेती की जाएगी.

जमुई जिले के चकाई में कराई जाएगी मिलेट्स की खेती
गौरतलब है कि जमुई जिले में मिलेट्स की खेती करने को लेकर जिला कृषि विभाग के द्वारा रणनीति बनाई गई है. इसे लेकर जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र में स्थल का चयन किया गया है तथा यहां करीब 200 एकड़ भूमि पर मडूआ की खेती कराई जाएगी. कृषि विभाग की तरफ से इसे लेकर कार्य योजना तैयार कर लिया गया है और इस धरातल पर उतारने की कवायद भी शुरू कर दी गई है.

यह भी बता दें कि जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र में पिछले वर्ष करीब 40 एकड़ में मडुआ की खेती करवाई गई थी तथा इसे लेकर किसानों के लिए एक पाठशाला भी खोला गया था और उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया था. जिसके बाद मिलेट्स की खेती जिले में काफी सफल रही थी. जमुई जिले में मडुआ का एक प्रोसेसिंग यूनिट भी लगाया गया है. जिससे मडडुआ का आटा तैयार किया जाता है. इसी को बढ़ावा देने के लिए अब बड़े पैमाने पर इसकी खेती कर जाने का लक्ष्य रखा गया है.

किसानों को खेती के लिए दिया जाएगा अनुदान
कृषि विभाग के द्वारा मिलेट्स की खेती को लेकर किसानों को अनुदान भी दिया जाएगा. किसानों को प्रति एकड़ 4 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा. जिसके जरिए वह मडुआ की खेती कर सकेंगे. इसके लिए क्लस्टर तैयार किया जाएगा तथा प्रत्येक क्लस्टर में 25 एकड़ जमीन होने पर ही किसानों से मिलेट्स की खेती कराई जाएगी. यदि किसी किसान के पास 25 एकड़ जमीन नहीं है तो ऐसे में चार या उससे भी अधिक किसानों को उसमें शामिल किया जा सकता है.

इतना ही नहीं इसमें वैसे किसानों को भी शामिल किया जाएगा जो खेतिहर हैं तथा किसी दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं. 25 एकड़ जमीन होने के बाद सभी किसानों को प्रत्येक एकड़ की दर से 4 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा. तो अगर आप भी मिलेट्स की खेती की करने की सोच रहे हैं तो आप सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

Tags: Agriculture, Bihar News, Jamui news, Local18

[ad_2]

Source link

x