करोड़ों की छत, बारिश में धड़ाम, दिल्ली एयरपोर्ट की कंस्ट्रक्शन क्वालिटी पर उठे सवाल, GMR ग्रुप देगा जवाब


नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) के टर्मिनल-1 पर आज सुबह करीब 5 बजे एक बड़ा हादसा हो गया. यहां बारिश की वजह से टर्मिनल की छत नीचे खड़ी गाड़ियों पर आ गिरी. इस हादसे में कुछ लोग दब गए. अब तक एक व्यक्ति की मौत और 8 लोगों के घायल होने की सूचना है.

राहत और बचाव कार्य के लिए दिल्ली फायर सर्विस (DFS) की टीम जुट गई है. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 को GMR ग्रुप द्वारा विकसित किया गया था, जो दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) का संचालन करता है.

टर्मिनल 1 के एक्सपेंशन से एयरपोर्ट की क्षमता में और यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. टर्मिनल 1 समेत दिल्ली हवाई अड्डे पर चल रहे विस्तार कार्य की कुल लागत भारत भर में विभिन्न एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए लगभग ₹9,800 करोड़ के बड़े निवेश का हिस्सा है.

FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 10:34 IST



Source link

x