करौली: दिव्यांगजनों के लिए 3 सितंबर से शुरू होगी UDID शिविर, जानें डिटेल्स


दिव्यांगजनों के लिए सरकार कई सारी योजनाएं चलाती हैं. इससे वह कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. अब यूडीआईडी (Unique Disability ID) प्रदान किया जा रहा है ताकि वह सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें.

फिलहाल करौली जिले के दिव्यांगजनों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. 3 सितंबर से 27 सितंबर 2024 तक यूडीआईडी (Unique Disability ID) के लिए जिले में दिव्यांगजन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करना और यूडीआईडी कार्ड प्रदान करना है, जिससे वे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें.

ये भी पढ़ें: एक या दो नहीं..इस बार गणेश चतुर्थी पर चार-चार शुभ मुहूर्त, नोट कर लें टाइम, बप्पा की बरसेगी कृपा

शिविर का आयोजन और स्थान:

  • 3 सितंबर: पंचायत समिति करौली
  • 11 सितंबर: पंचायत समिति मासलपुर
  • 12 सितंबर: पंचायत समिति मण्डरायल
  • 18 सितंबर: पंचायत समिति सपोटरा
  • 24 सितंबर: पंचायत समिति श्रीमहावीरजी
  • 27 सितंबर: पंचायत समिति हिण्डौन

जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने इन शिविरों के आयोजन के लिए आदेश जारी कर दिया है, जिसमें संबंधित अधिकारियों और विकास अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं.

शिविर आयोजन का उद्देश्य

  1. स्वावलम्बन पोर्टल के माध्यम से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करना
  2. यूडीआईडी कार्ड जारी करना: जिससे दिव्यांगजन विभागीय योजनाओं से लाभांवित हो सकें.
  3. पंजीकृत आवेदनों का निस्तारण: विभागीय दिव्यांगजन पंजीयन पोर्टल पर.

यह शिविर जिला कलेक्टर द्वारा निर्धारित पंचायत समिति स्तर पर अलग-अलग दिनों में आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन इसका लाभ उठा सकें. यदि आप या आपके परिवार में कोई दिव्यांगजन है, तो इस शिविर का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ निर्धारित तिथि और स्थान पर अवश्य जाएं.

ये भी पढ़ें: केवल चार महीने मिलती हैं ये पत्तियां, फटाक से वजन कर देती कंट्रोल, गले की खराश तो चुटकी बजाते गायब!

Tags: Local18



Source link

x