कर्ज बढ़ गया है, बोलो तो कुछ पैसे भेज दूं… डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के मजे लिए, फिर डेमोक्रेट भी…


अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी शानदार जीत से उत्साहित हैं. ऐसा हो भी क्यों न. अमेरिका के इतिहास में उन्होंने इस जीत से एक नया अध्याय जोड़ा है. ऐसे में वह विरोधी डेमोक्रेट पार्टी और उसकी उम्मीदवार कमला हैरिस पर खूब कटाक्ष कर रहे हैं. उन्होंने बीती रात एक्स पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने परोक्ष तौर पर कमला हैरिस पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि मैं आश्चर्यचकित हूं कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जिन्होंने जमकर चुनाव लड़ा, उन्होंने रिकॉर्ड मात्रा में चुनावी चंदा इकट्ठा किया था.

लेकिन, आज उनके पास कुछ भी नहीं बचा है. वे कंगाल की तरह हो गए हैं. उनकी देनदारियां बढ़ गई हैं और वेंडर्स और अन्य लोग उनसे बकाये की डिमांड कर रहे हैं. इस कठिन समय में हमसे जो हो सकेगा वो हम करेंगे. कमला हैरिस ने चुनाव प्रचार के लिए करीब एक अरब डॉलर का फंड जुटाया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक कमला हैरिस और डेमोक्रेट पार्टी पर दो करोड़ डॉलर का कर्ज चढ़ गया है. चुनाव प्रचार में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने पानी की तरह पैसे बहाए थे.

कुछ पैसे भेजवा दें!
डोनाल्ड ट्रंप का कमला हैरिस पर कटाक्ष करते हुए पोस्ट किया कि हम इस कठिन समय में कमला की सहायता करना चाहते हैं. हमारे पास बहुत पैसा है. पूरे प्रचार अभियान के दौरान हमारी सबसे बड़ी संपत्ति अर्न मीडिया था. इस पर हमें बहुत कुछ खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ी.

उधर, हार के बाद डेमोक्रेट पार्टी के भीतर सिरफुटव्वल शुरू हो गया है. पार्टी के नेता चुनावी फंड के इस्तेमाल पर सवाल उठा रहे हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 16 अक्टूबर तक हैरिस के पास 11.8 करोड़ डॉलर का फंड बचा हुआ था. एक पूर्व डेमोक्रेट ने कहा कि हमने बेवकूफों की तरह पैसे खर्च किए. हमारे पास कोई रणनीति नहीं थी.

FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 07:02 IST



Source link

x