‘कर्तम भुगतम’ रिलीज के 2 दिन बाद, राष्ट्रपति भवन में दिखाई गई, सोहम शाह बोले- ‘सौभाग्य की बात है…’
नई दिल्ली: श्रेयस तलपड़े, अक्षा परदासनी, मधु और विजय राज स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘कर्तम भुगतम’ रविवार को राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित हुई. इसे फिल्म निर्माता-अभिनेता सोहम पी शाह ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने कहा, ‘सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने ‘कर्तम भुगतम’ देखने में दिलचस्पी दिखाई, यह हमारे लिए सम्मान की बात है.’
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, सोहम ने आगे कहा, ‘इतने प्रतिष्ठित दर्शकों के साथ अपना काम को शेयर करने का अवसर पाना सौभाग्य की बात है.’ 17 मई को फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो दिन बाद यह राष्ट्रपति भवन में दिखाई जा रही है. गांधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कहा गया कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के समक्ष ‘कर्तम भुगतम’ का प्रदर्शन हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है.’
फिल्म की कहानी है काफी दिलचस्प
फिल्म की कहानी देव जोशी के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो करीब 10 साल बाद न्यूजीलैंड से भोपाल पहुंचा है, ताकि पिता की मौत के बाद प्रोपर्टी के कुछ मामलों को खत्म कर सके. देव के पेपर वर्क का काम अटका हुआ है, क्योंकि पिता की डेथ सर्टिफिकेट में लगातार गलतियां हो रही हैं. वह फिर आध्यात्मिक गुरु के संपर्क में आता है, जो व्यक्ति के बारे में उससे ज्यादा जानता है. सभी समस्याएं हल हो जाती है, लेकिन जब उसकी मंगेतर आखिरी बार उससे मिलने भोपाल आती है, तो उसकी स्थिति देखकर दंग रह जाती है. ‘कर्तम भुगतम’ का अर्थ है- ‘जैसी करनी वैसी भरनी’. फिल्म का सार है- जो करोगे, वो भुगतोगे.
सोहम शाह ने बनाई हैं कई उम्दा फिल्में
सोहम ने ‘कर्तम भुगतम’ सहित कुल 4 फिल्में बनाई हैं. वे फिल्में डायरेक्ट करने के अलावा लेखन भी करते हैं. इनमें काल और लक भी शामिल है. ‘काल’ काफी बड़ी हिट थी. फिल्म ‘लक’ की भी लोगों ने तारीफ की थी. ऐसा भी कहा गया कि उनकी ‘लक’ से प्रेरित होकर ‘स्क्विड गेम’ बनी है. सोहम की कहानी कहने का अंदाज काफी जुदा है. वे ‘सिंबा प्रोडक्शन हाउस’ के मालिक भी हैं.
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 01:56 IST