कर्नाटक की इस सीट पर कांग्रेस का खेल, JDS के सबसे बड़े नेता को घेरने की चली ये चाल!
देश के बड़े राज्यों में से एक कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही है. यहां पार्टी सरकार में है और उसका पूरा जोर इस बार राज्य की अधिक से अधिक सीटें कांग्रेस की झोली में डालने पर है. इस कारण वह बेहद आक्रामक और मजबूत तरीके से यहां प्रचार अभियान चला रही है. उसकी कई सीटों पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है. एक ऐसी ही सीट है मांड्या. यहां भाजपा की सहयोगी जेडीएस और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. जेडीएस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और कांग्रेस की ओर से ‘स्टार चंद्रू’ के नाम से मशहूर वेंकटरमण गौड़ा मैदान में हैं.
इस बार दोनों दलों की ओर से उम्मीदवार बदले गए हैं. बीते 2019 के लोकसभा में कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन था. जेडीएस से यहां निखिल कुमारास्वामी उम्मीदवार थे जबकि भाजपा के सहयोग से सूमालता अंबरीश ने चुनाव जीत लिया था. अब 2024 में समीकरण बदल गए हैं. भाजपा और जेडीएस में गठबंधन के बाद एचडी कुमारास्वामी उम्मीदवार हैं. उनके साथ कांग्रेस की ओर से ‘स्टार चंद्रू’ के नाम से मशहूर वेंकटरमण गौड़ा हैं.
इस सीट पर कांटे की लड़ाई बताई जा रही है. तभी तो बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा की. उन्होंने इस सभा में पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना की और कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो लोगों को कुछ ही दिनों में साफ फर्क दिखेगा. वह आम नागरिकों, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों की सरकार होगी.
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा नीत सरकार 22 से 25 अमीर लोगों की है, लेकिन कांग्रेस ऐसी सरकार देगी जो आम नागरिकों, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों के लिए काम करेगी. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ‘हफ्ता बाजी’ चलाती है. इसके साथ ही उन्होंने अब खत्म हो चुकी चुनावी बॉण्ड योजना को दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा जबरन वसूली घोटाला करार दिया.
कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीट हैं और 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस को केवल एक सीट मिली थी. भाजपा को 25 सीट पर जीत मिली थीं, जबकि एक सीट पर भाजपा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार विजयी हुआ था. उस चुनाव में जद (एस) को एक सीट मिली थी और उसका कांग्रेस के साथ गठबंधन था.
राहुल गांधी ने जद (एस) पर निशाना साधते हुए उसे भाजपा की ‘सहयोगी’ बताया. उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा चुनाव (2023) के दौरान आपसे कहा था कि यहां एक भाजपा है, जिसे ‘बी’ टीम मिली है और आपने उस पर भरोसा किया और आज यह सबको पता है कि यह सिर्फ ‘बी’ टीम नहीं बल्कि उसकी सहयोगी है जो 24 घंटे उसकी मदद करती है.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 19:07 IST