कर्नाटक CM पर सस्पेंस! दिल्ली नहीं आएंगे शिवकुमार, बोले- मेरी ताकत 135 विधायक – Shivkumar will not come to Delhi Suspense on Karnataka CM siddaramaiah reached congress mallikarjun kharge ntc
[ad_1]
कर्नाटक में कांग्रेस की सियासत का विजय रथ इस वक्त सीएम कौन? के सवाल पर आकर रुक गया है. एक तरफ है अनुभवी और लोकप्रिय नेतृत्व तो दूसरी ओर वह उम्मीदवार, जिसके सिर पर जीत का सेहरा बंधा है. कांग्रेस ने चुनाव भले ही जीत लिया है, लेकिन इस सवाल के व्यूह से कैसे निकले, यह उसके लिए सिरदर्द बना जा रहा है. इसी बीच शीर्ष नेतृ्त्व से मुलाकात के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली आना है. सिद्धारमैया तो दिल्ली पहुंच गए हैं, लेकिन डीके शिवकुमार के दिल्ली आने पर संशय बना हुआ है. तमाम अटकलों के बीच सोमवार शाम कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान सामने आया. जिसमें उन्होंने स्टमक इन्फेक्शन (पेट में संक्रमण) की वजह से आज (सोमवार) को दिल्ली आने में असमर्थता जताई है.
दिल्ली आने को लेकर कही थी ये बात
इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस मसले से इतर भी बातें साझा की थीं. उन्होंने कहा था कि ‘मैं अपना निजी कार्यक्रम समाप्त कर अपने इष्टदेव के दर्शन कर दिल्ली जाऊंगा.’ रविवार की बैठक को लेकर कहा कि ‘कल 135 विधायकों ने अपनी राय दी है और एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया है’ कुछ ने निजी राय व्यक्त की है. शिवकुमार ने कहा कि मेरी ताकत मेरे 135 विधायक हैं और मेरे नेतृत्व में कांग्रेस ने 135 सीटें जीती हैं.
पहले कहा- जो फ्लाइट मिलेगी, उससे आऊंगा दिल्ली
इस दौरान उन्होंने कहा, हमारे आलाकमान ने मुझे और खड़गे को बुलाया था, मुझे देर हो गई. मैं सिर्फ सभी मीडिया मित्रों से संवाद करना चाहता हूं क्योंकि आपने मुझे शुभकामनाएं दी हैं. इसी समय शिवकुमार ने दिल्ली पहुंचने पर कहा था कि, ‘जो भी फ्लाइट मिलेगी मैं दिल्ली जाऊंगा.’ एक पंक्ति का संकल्प पहले ही पारित हो चुका है, मेरा जो भी नंबर है, वह कांग्रेस का नंबर है.उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा कि ‘मैं एक बात में विश्वास करता हूं, साहस वाला अकेला आदमी बहुमत बनाता है. मैं यह नही बताना चाहता कि पिछले 5 सालों में क्या-क्या हुआ है. मैंने राहुल, सोनिया और खड़गे को आश्वासन दिया कि मेरा उद्देश्य कर्नाटक को कांग्रेस पार्टी तक पहुंचाना है. हमने उन्हें लिखित में भी आश्वासन दिया था कि हम काम करेंगे, बाकी फैसला आलाकमान लेगा.
फिर कहा- आज नहीं आ सकता, स्टमक इंफेक्शन हो गया
शाम तक डीके शिवकुमार का दिल्ली में इंतजार होता रहा, लेकिन जब इसकी इंतिहा हो गई तो उन्होंने दिल्ली पहुंचने की स्थति क्लियर की. शिवकुमार के अनुसार, उन्होंने पेट में संक्रमण की बात कही है, जिसके कारण वह सोमवार को दिल्ली नहीं पहुंच रहे हैं. इसी बीच सामने आया कि, डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश दिल्ली आ रहे हैं.वह रात करीब 8.30 बजे यहां पहुंच जाएंगे.
उधर, दिल्ली में कर्नाटक की सीएम कुर्सी को लेकर मंत्रणा लगातार जारी है. सामने आया है कि कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल खड़गे के घर से निकले हैं. रविवार रात से कांग्रेस आलाकमान इस समस्या का हल खोजने में जुटा हुआ है.
[ad_2]
Source link