कलाई में रक्षा सूत्र बंधवाते वक्त कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती



कलाई में रक्षा सूत्र बंधवाते वक्त कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Chanting Mantra While Tying Kalava: हिंदू धर्म में पूजा का खास महत्व है. पूजा से जुड़े कई नियमों का भी हिंदू धर्म के ग्रंथों में उल्लेख किया गया है.   पूजा या किसी भी धार्मिक कार्य के दौरान इन नियमों का ध्यान रखना जरूरी माना जाता है.  इनमें से एक पूजा का नियम कलावे से जुड़ा हुआ है जिसे हम रक्षा सूत्र भी कहते हैं. ये तो हम सभी जानते हैं की पूजा में तिलक का जितना महत्व होता है उतना ही कलावे का भी.  हम मंदिर में दर्शन करने जाएं या फिर घर में पूजा अनुष्ठान करवाएं, कलावा बांधे बिना पूजा सम्पूर्ण नहीं मानी जाती. घर में किसी भी तरह का पूजा या अनुष्ठान होने पर रक्षा सूत्र बांधना बहुत ही शुभ माना जाता है.  पूजा के दौरान या मंदिर में कलावा तो आपने कई बार बंधवाया होगा लेकिन ये कम लोग जानते हैं कि हाथ में कलावा बंधवाना जितना जरूरी होता है, बंधवाते समय मंत्र का उच्चारण करना भी उतना ही जरूरी माना गया है.  ज्योतिष के मुताबिक कलावा बांधते वक्त खास मंत्र का उच्चारण करने से फल दुगना हो जाता है. 

पुजारी क्यों करते हैं मंत्रोच्चारण 
 आप में से कई लोगों ने इस बात पर ध्यान दिया होगा कि जब भी मंदिर में पुजारी से कलावा बंधवाते हैं तो वो  बांधते वक्त साथ ही मंत्र उच्चारण भी करते हैं.  पर अक्सर हम मंत्र को समझ नहीं पाते या फिर उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते.  तो अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि कलावा बंधवाते वक्त किस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए और इससे क्या लाभ होते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं. 

मंत्र
” ॐ एन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:
तेन त्वा मनुबधनानि रक्षे माचल माचल “

कलावा बांधने के नियम

  • जिस तरह पूजा के अलग नियम होते हैं ठीक उसी तरह का कलावा बांधने के भी कुछ नियम हैं : 
  • नियमों के अनुसार पुरुषों और अविवाहित कन्याओं को हमेशा अपने दाएं हाथ में कलावा बांधना चाहिए. 
  • वहीं शादीशुदा महिलाओं को अपने बाएं हाथ में कलावा बंधवाना चाहिए.
  •   इस बात का खास ध्यान रखें कि कलावा बंधवाते वक्त आपकी मुट्ठी बंद होनी चाहिए और दूसरा हाथ सिर पर होना चाहिए.
  •  इसके अलावा इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि मौली कहीं पर भी बंधवाएं इसे तीन बार ही लपेटें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Home Remedies For Skin Care: बदलते मौसम में इन होम रेमेडीज से रखें त्वचा का ख्याल



Source link

x