कल पटना के इन इलाकों में गुल रहेगी बत्ती, जान लीजिए किस इलाके में कब और कितनी देर कटेगी बिजली…-tomorrow-there-will-be-power-cut-in-these-areas-of-patna-know-when-and-for-how-long-the-power


पटना. बिहार की राजधानी पटना में शनिवार (29 जून) को 03 घंटे बिजली नहीं रहेगी. बता दें कि मेंटेनेंस कार्य के चलते सब्जी बाग, दरियापुर समेत कई इलाकों में बिजली की सप्लाई प्रभावित होगी. जान लें कि राजधानी पटना में शनिवार के दिन में तकरीबन 03 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. मेंटेनेंस, प्रोजेक्ट वर्क और शिफ्टिंग कार्य को लेकर कुर्जी मोड़, लंगर टोली गली, दरियापुर, सब्जी बाग, फकीरवाड़ा, कुतुबुद्दीन लेन, पटना कॉलेजिएट इलाके में बिजली काटी जाएगी. अलग अलग इलाकों में अलग अलग समय में बिजली कटेगी.

किन इलाकों में कटेगी बिजली?
बताते चलें कि प्रोजेक्ट वर्क को लेकर 11KV जीएम रोड फीडर सुबह 09 बजे से 12 बजे तक बंद किया जाएगा. इसके कारण लंगर टोली गली, दरियापुर, फकीरवाड़ा, कुतुबुद्दीन लेन, सिसी बोतल गली, कोइरी टोला, सब्जी बाग, पटना कॉलेजिएट के इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी. वहीं, मेंटेनेंस कार्य को लेकर सुबह 07 से 9 बजे तक 11KV मकदुमपुर फीडर से सप्लाई बंद रहेगी. इस वजह से मकदुमपुर, शिवाजी नगर, कुर्जी मोड़ इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

यहां भी नहीं रहेगी बिजली
11KV आईटीआई फीडर सुबह 7 से 9 बजे तक बंद किया जाएगा. जिसके चलते भगेड़ा अथराम, संत मिशेल स्कूल के इलाकों में बिजली कटेगी. 11KV लाइन मेंटेनेंस को लेकर संगम कालोनी फीडर से सुबह 7 से 9 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी. जिसके कारण संगम कॉलोनी, कुर्जी पुल गेट नंबर 62-97 इलाके में बिजली गुल रहेगी. इसके अलावा 11KV नागेश्वर कॉलोनी फीडर ऊर्जा भवन पावर सब स्टेशन सुबह 07 से 9 बजे तक बंद रहेगी. इस वजह से नागेश्वर कॉलोनी, पीएंडटी कॉलोनी, एस के नगर इलाके में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS



Source link

x