‘कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा…’ वाले चर्चित पुलिस जवान मनोज ठाकुर पर गोली चलाने का आरोप, बंदर को मारने के लिए चलाई गोली युवती को लगी, PGI में हुआ ऑपरेशन

[ad_1]

Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:

हिमाचल पुलिस के हेड कांस्टेबल मनोज ठाकुर पर गोली चलाने के आरोप लगे हैं। प्रोमिला की मां ने सोशल मीडिया पर वीडियो में आरोप लगाया। मनोज ने आरोपों को नकारा, पुलिस जांच कर रही है।

हेडकॉन्सटेबल मनोज ठाकुर पर गोली चलाने का आरोप, घायल युवती PGI में भर्ती

हिमाचल पुलिस के जवान मनोज ठाकुर पर बड़े आरोप लगे हैं.

हाइलाइट्स

  • मनोज ठाकुर पर गोली चलाने का आरोप लगा है.
  • प्रोमिला की मां ने सोशल मीडिया पर वीडियो में आरोप लगाया.
  • पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मंडी. ‘कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा…’ कविता को लेकर देश और दुनिया में प्रसिद्ध हुए हिमाचल पुलिस के चर्चित हेड कांस्टेबल मनोज ठाकुर पर गोली चलाने के आरोप लगे हैं. यह आरोप उनके गांव के ही रिश्तेदारों ने लगाए हैं. रामदीत्ता और मंशा देवी का कहना है कि मनोज ठाकुर ने उनकी बेटी पर गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गई और पीजीआई चंडीगढ़ में उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने पुलिस को लिखित में शिकायत देकर मनोज ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

यह है पूरा मामला यह घटना 28 जनवरी की है. पुलिस के पास दर्ज शिकायत के अनुसार, सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाले कठोगण गांव की युवती प्रोमिला अपने घर के आंगन में काम कर रही थी. इसी दौरान किसी ने गोली चला दी. यह गोली बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई थी और इसका एक छर्रा युवती को भी लग गया. इस कारण प्रोमिला घायल हो गई और उसे इलाज के लिए रिवालसर लाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज नेरचौक और बाद में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. पहले पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ गोली चलाने का मामला दर्ज किया था, लेकिन अब परिजनों ने मनोज ठाकुर पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए दोबारा से लिखित में शिकायत दी है.

मां का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल प्रोमिला की मां मनशा देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंशा देवी आरोप लगा रही हैं कि उनकी बेटी पर मनोज ठाकुर ने गोली चलाई है. यह गोली बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई थी, लेकिन यह मेरी बेटी को लग गई. घटना के समय मेरे मामा घर पर मौजूद थे. बेटी को इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां सीटी स्कैन से पता चला कि एक गोली का छर्रा बेटी के हार्ट के पास जा लगा है, जिससे फेफड़ों में पानी भर गया है और इन्फेक्शन हो गया है. पुलिस ने जब बयान लिखे तो उस वक्त हमें कुछ समझ नहीं आ रहा था, इसलिए अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई. मनोज ठाकुर ने चंडीगढ़ आकर अपनी गलती मानते हुए दस हजार देने की कोशिश की और मदद करने की बात भी कही. हमने अब पुलिस को शिकायत देकर मनोज ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मनोज ठाकुर ने नकारे आरोप

मनोज ठाकुर ने नकारे आरोप, कहा- मैंने तो उल्टा मदद की मनोज ठाकुर ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने लगाए जा रहे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. मनोज ठाकुर ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि परिवार के लोग किसके दबाव में इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. जब यह घटनाक्रम हुआ तो उस वक्त मैं घर पर ही था. धमाके की आवाज सुनकर मैं भी बाहर निकला. इतने में पता चला कि प्रोमिला घायल हुई है. मैंने अपनी गाड़ी निकाली और उसमें प्रोमिला को उसके परिजनों सहित रिवालसर ले गया, जहां से मेडिकल कॉलेज और फिर पीजीआई ले जाया गया. यह मेरे रिश्तेदार हैं और हमारा घर आस-पास ही है. गांव में ऐसे घटनाक्रम हो जाने पर जो मदद करनी चाहिए, मैंने वही की है. लेकिन अब मुझ पर गोली चलाने को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं, जो मेरी समझ से परे हैं. परिवार ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं, पुलिस उनकी जांच कर रही है. मैं जांच में पूरी तरह से सहयोग के लिए तैयार हूं.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि पहले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब परिवार के लोगों ने मनोज ठाकुर पर आरोप लगाए हैं. जो आरोप लगाए गए हैं, उन्हें वेरिफाई किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली किसने चलाई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

homehimachal-pradesh

हेडकॉन्सटेबल मनोज ठाकुर पर गोली चलाने का आरोप, घायल युवती PGI में भर्ती

[ad_2]

Source link

x