कांग्रेस नेता के घर पोते ने लिया जन्म, खुशी के मारे पूरे शहर में बंटवा दी भांग, हर तरफ नशे में डोलते दिखे लोग

[ad_1]

Last Updated:

जब भी किसी घर में कोई बच्चा जन्म लेता है, तो उस घर के लोगों की खुशियां आसमान पर होती हैं. बच्चे के पैदा होने की खुशी में पार्टी रखी जाती है. यहां तक कि गांव-शहर में मिठाइयां बंटने का किस्सा भी आम है. मगर राजस्थ…और पढ़ें

कांग्रेस नेता के घर पोते ने लिया जन्म, खुशी के मारे पूरे शहर में बंटवा दी भांग

कांग्रेस नेता ने शहर में बंटवाई भांग.

हाइलाइट्स

  • श्यामलाल गुर्जर ने पोते के जन्म पर फ्री भांग बांटी.
  • नाथद्वारा में भांग प्रेमियों की लंबी लाइनें लगीं.
  • गुर्जर ने श्रीनाथजी का प्रसाद और भांग फ्री की घोषणा की.

राजसमंद: जब भी किसी घर में कोई बच्चा जन्म लेता है, तो उस घर के लोगों की खुशियां आसमान पर होती हैं. बच्चे के पैदा होने की खुशी में पार्टी रखी जाती है. यहां तक कि गांव-शहर में मिठाइयां बंटने का किस्सा भी आम है. मगर राजस्थान के एक शहर में कुछ अनोखे तरीके से बच्चा होने का जश्न मनाया गया, जिसकी अब हर तरफ चर्चा है. आइए जानते हैं हैरान करने वाला पूरा मामला.

राजस्थान के इस शहर का किस्सा
दिलचस्प किस्सा राजस्थान के राजसमंद के नाथद्वारा शहर का है. नगर पालिका उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर के पोते के जन्म का अनोखा जश्न मनाया गया. कल गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता श्यामलाल गुर्जर की बहू ने पोते को जन्म दिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. गुर्जर ने तो एक अलग ही एलान कर दिया. फिर क्या था सोशल मीडिया पर हो गया जश्न वायरल.

इसलिए जाना जाता है नाथद्वारा
दरअसल, गुर्जर ने शहरभर में फ्री में भांग बंटवा दी. इसकी जानकारी तब पता चली तो स्थानीय और भांग प्रेमियों की तो लंबी लाइन गई. बता दें, नाथद्वारा को भांग प्रेमियों के शहर के नाम से भी जाना जाता है. यहां कुछ विशेष उत्सवों पर युवा, बुजुर्ग और आने वाले श्रद्धालु भांग और ठंडाई का जमकर उपयोग करते हैं. श्यामलाल गुर्जर के खुद के भी दो भांग के सरकारी ठेके हैं.

माइक लगाकर लोगों को किया आमंत्रण
उन्होंने इस खुशी में सभी को शामिल करने के लिए श्रीनाथजी का प्रसाद और भांग एक दिन के लिए फ्री करने की सूचना दे दी. इस घोषणा के बाद ठेके पर लंबी लाइन नजर आई. यही नहीं, यह जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए कस्बे में प्रचार भी किया गया. एक टेंपो में माइक लगाकर इसकी सूचना पूरे कस्बे में पहुंचाई गई. लोग काफी तादाद में भांग के लिए लाइन में खड़े नजर आए और साथ ही श्यामलाल गुर्जर को भी पोते के जन्म की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.

homerajasthan

कांग्रेस नेता के घर पोते ने लिया जन्म, खुशी के मारे पूरे शहर में बंटवा दी भांग

[ad_2]

Source link

x