कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे ने शुरू की तैयार, चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें


पीयूष शर्मा /मुरादाबाद: सावन का महीना आते ही हमारे देश में बड़े जोर-शोर से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाती है. हिंदू धर्म में सावन के महीने को भगवान भोलेनाथ को समर्पित माना गया है. ऐसे में भगवान शंकर के भक्त सावन के पूरे महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय करते हैं. जिनमें से एक कांवड़ यात्रा है. इस साल कांवड़ यात्रा की शुरुआत 22 जुलाई से आरंभ हो रही है, जो पूरे सावन माह तक चलेगी. जिसको लेकर मुरादाबाद का रेलवे प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. रेलवे ने नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही कांवड़ियों के लिए रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त व्यवस्था  भी की जा रही है.

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि सावन के महीने में कांवड़ियों की संख्या बढ़ जाती है. जिसको देखते हुए रेलवे प्रशासन तैयारी में जुटा  है. इस बार भी 22 जुलाई से कावड़ यात्रा प्रारंभ होने जा रही है. जिसको लेकर हमने तैयारी शुरू कर दी है. इस कार्य को लेकर हमने मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है. जिसमें दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. जो दिल्ली सहारनपुर तक चलती है. उन्हें हरिद्वार तक चलने का प्रस्ताव दिया गया है. जो बहुत ही जल्दी फाइनल हो जाएगा.  इससे दूसरे लोगों को हरिद्वार तक लाने और हरिद्वार से लोगों को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो जाएगी. इसके साथ ही हरिद्वार स्टेशन पर व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा रहा है और रेलवे के यात्रियों के लिए सही इंतजाम किए जा रहे हैं. ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 08:51 IST



Source link

x