“कामचोर लापता तहसीलदार” ऑफिस के बाहर किसान ने लगाई पोस्टर, वजह जान दंग हो जाएंगे आप


रिपोर्ट आदित्य कृष्ण अमेठी: जिले में अधिकारियों की तैनाती इसलिए की जाती है कि वह जनता के कामों को प्राथमिकता से सुनकर उनकी समस्याओं को तय समय में निस्तारित करें. लेकिन अमेठी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जब एक किसान अमेठी में एक सरकारी अधिकारी को लेकर एक अजब गजब पोस्टर लगा दिया.  पोस्टर लगाने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गई हालांकि बाद में अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया.

मामला अमेठी तहसील का है
दरअसल यह पूरा मामला अमेठी तहसील का है. अमेठी तहसील के मडौली गांव के रहने वाले किसान अजय पाठक पिछले 8 महीने से रोजाना तहसीलदार साहब के वहां अपने खतौनी से संबंधी मामले के लिए आते हैं. जब तहसील पहुंचते हैं, तो किसी न किसी बहाने से उन्हें वापस भेज दिया जाता है या फिर तहसीलदार अपने दफ्तर में नहीं होते हैं. इससे गुस्साए किसान ने तहसीलदार के दफ्तर के सामने  कामचोर लापता तहसीलदार अमेठी का पोस्टर लगा दिया. इस पोस्टर को देखते ही पूरे तहसील में अफरा तफरी का माहौल बन गया. मामले का संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वसन दिया है.

पोस्टर लगाने वाले किसान ने पोस्टर लगाने के बाद मीडिया से अपनी समस्या को साझा करते हुए बताया कि वह पिछले 8 महीने से लगातार अपने काम के लिए परेशान है. वह ही नहीं बल्कि अन्य लोग भी अपने  काम को लेकर परेशान हैं. अधिकारी काम करने को तैयार नहीं हैं. जब उनसे पोस्टर को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनपर जो भी कार्रवाई होगी. वह उसके लिए तैयार हैं, लेकिन ऐसे अधिकारी को सबक सीखाने के लिए  पोस्टर लगाया है.

FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 15:39 IST



Source link

x