काले कपड़े वॉशिंग मशीन में धोने पर अक्सर लग जाते हैं सफेद रोएं, इन तरीकों से खत्म हो जाएगी आपकी यह परेशानी



sip swp 2024 12 d740eb99e7237aa8a5536485c9ce7dc7 काले कपड़े वॉशिंग मशीन में धोने पर अक्सर लग जाते हैं सफेद रोएं, इन तरीकों से खत्म हो जाएगी आपकी यह परेशानी

Tips and Tricks, आज के समय में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वॉशिंग मशीन ने कपड़े धोने के काम को बहुत आसान कर दिया है. इसकी वजह से गर्मी के मौसम में पसीना बहाते हुए कपड़े नहीं धोने पड़ते हैं और सर्दी के दिनों में हाथ ठंडे करने का डर नहीं रहता है. जबकि बारिश के दिनों में कपड़ों को सुखाने की टेंशन को भी खत्म कर देती है. मगर, काले कपड़े धोते वक्त मशीन का इस्तेमाल करने से लोग परहेज कर लेते हैं.

दरअसल वॉशिंग मशीन में सारे कपड़े साथ धुलने से काले कपड़ों में अक्सर सफेद रोएं दिखने लगते हैं, जिसकी वजह से कपड़े पहनने पर अच्छे नहीं लगते हैं. मगर, सोचिए क्या हो, अगर आप एक आसान ट्रिक से ही इस समस्या से छुटकारा पा लें.

क्या है इसकी स्मार्ट ट्रिक
इसके लिए आपको एल्यूमिनियम फॉइल की जरूरत होगी. जो कि आसानी से घरों में मिल जाती है. आप जब भी वॉशिंग मशीन में काले कपड़े धोने के लिए डालें तो उसमें कपड़ों के साथ एल्यूमिनियम फॉइल के छोटे-छोटे गोले बनाकर डाल दीजिए. कितने कपड़े हैं उसके हिसाब से आपको बॉल डालनी है. इसके नॉर्मल तरीके से वॉशिंग मशीन का यूज करें, फिर देखना आपके कपड़ों पर सफेद रेशे या दाग नहीं दिखेंगे. इससे आपको कपड़ों को प्रेस करने में भी मदद होती है.

रोएं का ऐसे करें सफाया
अगर आप नॉर्मल तरीके से सर्दी के कपड़े धोते हैं तो उनमें रोएं की प्रॉब्मल होती ही है. ऐसे में रोएं निकालने के लिए आप कपड़ों को विनेगर के खाने में खंगाल सकते हैं. इसके लिए आपको बाल्टी में सबसे पहले एक कप विनेगर डालना होगा. इसके अलावा आप काले कपड़ों को बेकिंग सोडा और पानी में सोक करें, उसके बाद साफ पानी में धो लें. वहीं कपड़ों से बदबू दूर करने के लिए में बेकिंग सोडा और विनेगर कामगर होता है.

इन बातों का भी रखें ध्यान
ब्लैक कपड़ों को साफ करने के लिए फैब्रिक सॉफ्टनर का यूज करना चाहिए.
कपड़ों को धोने के लिए लिंट कम करने वाले डिटर्जेंट का यूज करें.
मशीन में डार्क और हल्के रंग के कपड़ों को अलग-अलग धोने की कोशिश करें.
कपड़े धोने से पहले वॉशिंग मशीन को एक बार साफ कर लेना चाहिए.

ये गलती भूलकर भी न करें
कपड़ों को धोने के लिये खासकर काले कपड़े धोने के लिए क्लोरीन ब्लीच का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. इसके अलावा ड्रायर में बहुत ज्यादा देर तक काले कपड़े सूखने के लिए नहीं छोड़ना चाहिए. इसकी वजह से कपड़े पर स्पॉटिंग होती है. वहीं कपड़ों को धोने से पहले उसके लेबल को चेक करना न भूलें.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks



Source link

x