‘काश चीजें उतनी ही सरल होतीं जितनी वह दिखती हैं’, फिर जस्टिस अमानुल्‍लाह ने लगा दिया ₹1.20 लाख का जुर्माना – supreme court fine rupees 120000 appellant justice ahsanuddin amanullah said big thing


नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट यदि न्‍याय की अंतिम दहलीज है तो फालतू और बेमतलब की याचिका दाखिल करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई भी की जाती है. शीर्ष अदालत में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की पीठ इतनी नाराज हुई कि याचिकाकर्ता के खिलाफ ही बड़ा आदेश दे दिया. कोर्ट ने याची से कहा कि आपने समय की बर्बादी की है, ऐसे में आप पर जुर्माना लगाया जाता है. यह कहते हुए कोर्ट ने याच‍िकाकर्ता पर 120,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया.

FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 22:50 IST



Source link

x