किचन में खाना बना रही थी महिला, तभी ओवन का ढक्कन खोला तो उड़ गए उसके होश….जानें मामला
शक्ति सिंह/ कोटा. कोटा के नया गांव स्थित एक मकान के अंदर जब महिला खाना बना रही थी तब किचन में बाटी बनाने के ओवन में ब्लैक कोबरा सांप बैठा हुआ था. महिला ने बाटी बनाने के ओवन का ढक्कन खोला तो अंदर बैठा ब्लैक कोबरा सांप फुस्कारी मारते हुए नजर आया. ऐसे में महिला की जान बाल-बाल बची वहीं परिवार के लोग सांप को देख दशहत में आ गए और तुरंत स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सांप का रेस्क्यू करने के लिए बुलाया गया.
गोविंद शर्मा ने बताया कि किचन के अंदर बाटी बनाने के ओवन में 4 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप बैठा हुआ था. महिला की सही समय पर नजर पड़ गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था. ब्लैक कोबरा सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना कर जंगल में कोबरा सांप को रिलीज कर दिया.
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि रामपुर इलाके के अंदर चावल की फैक्ट्री में चावल बोरियों के नीचे 4 से 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया. वहां मौजूद मजदूर जब चावल की बोरियां उठा रहे थे. अचानक सांप फुसकारी मारता हुआ नजर आया. वहां मौजूद सभी मजदूर ब्लैक कोबरा सांप को देखकर डर गए और फैक्ट्री से बाहर आ गए. फैक्ट्री सुपरवाइजर ने सांप का रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर को फोन कर बुलाया जहां इस कोबरा सांप का भी यहां से रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज कर दिया.
स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कहीं कोई भी सांप दिखे तो उसे मारें नहीं, बल्कि उन्हें फोन कर दें. वह तुरंत ही वहां पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर देंगे. उनका कहना है कि जब तक किसी भी जानवर से छेड़खानी न की जाए, तब तक वह हमला नहीं करता. ये सांप भी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. सांप का रेस्क्यू करने के लिए गोविंद को उनके मोबाइल नंबर 9602987347 पर संपर्क कर सकते है.
.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2023, 15:40 IST