किडनी कांड में बड़ा एक्शन! पकड़े गए बांग्लादेशी युवक पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला


जयपुर. फर्जी एनओसी के जरिए ऑर्गन ट्रांसप्लांट के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. हरियाणा के गुरुग्राम में हुए किडनी रैकेट भंडाफोड में पकड़े गए बांग्लादेशी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि किडनी देने वाले सभी लोग बांग्लादेशी हैं और दो-दो लाख रुपये में जयपुर में सौदा हुआ था. वहां किडनी निकलवाने के बाद इस गैंग के लोगों ने डोनर्स को गुरुग्राम के एक होटल में रखा था.

दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम में बीते गुरुवार को सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किडनी रैकेट की सूचना पर बाबिल पाला होटल में रेड की थी, जहां से पुलिस ने एक युवक को पकड़ा था. प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि पकड़े गए बांग्लादेशी युवक शमीम की किडनी निकाली जा चुकी है. पूछताछ में सामने आया है कि शमीम की किडनी जयपुर के फॉर्टीस अस्पताल में निकाली गई थी. इसके बाद उसे गुरुग्राम के होटल में शिफ्ट कर दिया गया था.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में तीन किडनी लेने वाले और दो डोनर्स शामिल हैं. किडनी डोनर-किडनी रिसीवर आपस में रिश्तेदार या ब्लड रिलेशन में नहीं थे, ना ही एकदूसरे को जानते थे. निजी अस्पताल प्रशासन, ऑथराइजेशन कमेटी या किसी अन्य चिकित्सक द्वारा, उन्हें किसी तरह की एनओसी प्रस्तुत करने के लिए भी नहीं कहा गया था. ना ही किडनी डोनर एवं रिसीवर के बीच ब्लड रिलेशन प्रमाणित करने के लिए कोई कागजात मांगे गए. बस उनसे कुछ खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाए गए और फर्जी एनओसी बनाने के लिए पैसे भी लिए गए. बता दें निजी अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर्स ने मिलकर रिसीवर-डोनर के साथ धोखाधड़ी कर पैसे हड़पे हैं. जांच के अनुसार इस प्रकरण में दलाल मुर्तजा अंसारी शामिल था.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news



Source link

x