किसानों को लगी बिजली की प्यास! बोले-फसलों को 10 घंटे की जगह मिल रहे 30 मिनट



HYP 4875674 cropped 25122024 173951 screenshot 202412251739443 2 किसानों को लगी बिजली की प्यास! बोले-फसलों को 10 घंटे की जगह मिल रहे 30 मिनट
Khandwa News : मध्य प्रदेश में किसान इन दिनों बिजली कटौती की समस्याओं का सामना कर रहे हैं. खंडवा जिले का आलम यह है कि 10 घंटे रोजाना आपूर्ति देने की वादा किया गया था, लेकिन 30 से 60 मिनट तक की ही पूर्ति हो पा रही है. ऐसे में इलाके के किसान फसलों को बचाने के लिए लगातार पावर हाउस में चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.



Source link

x