किसान आंदोलन के बीच एक्शन में योगी सरकार, इतने माह के लिए लगाई हड़ताल पर रोक, नहीं मानने पर होगी जेल
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसान आंदोलन के बीच अगले 6 महीनों तक हड़ताल- प्रदर्शन आदि पर रोक लगा दी है. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अगर कोई कर्मचारी हड़ताल या प्रदर्शन करता पाया गया तो बिना वारंट गिरफ्तारी की जाएगी. यह आदेश राज्य सरकार के अधीन सरकारी विभागों, निगम और प्राधिकरण पर लागू होगा. अपर मुख्य सचिव कार्मिक डॉ. देवेश चतुर्वेद के अधिसूचना जारी करते ही यह लागू हो गई है.
सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर बताया गया कि एस्मा ऐक्ट लगने के बाद कोई भी कर्मचारी हड़ताल-प्रदर्शन करता है तो एक्ट उल्लंघन के मामले में उसकी बिना वारंट गिरफ्तारी होगी. इससे पहले योगी सरकार ने 2023 में छह महीने तक के लिए हड़ताल पर रोक लगाई थी. विभिन्न मांगों को लेकर किसान पंजाब, हरियाणा की सीमा पर डट गए हैं तो यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर भी किसान और सुरक्षा कर्मी आमने-सामने हैं.
.
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Kisan Aandolan, Kisan Andolan, Latest hindi news, Up news in hindi, Yogi Sarkar
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 21:28 IST