किसान बनेंगे करोड़पति! कृषि विज्ञान केंद्र मुफ्त देगा इस विदेशी फल की खेती का प्रशिक्षण, जल्द करें आवेदन

[ad_1]

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

वैशाली में कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर के द्वारा 15 फरवरी से 10 दिवसीय ड्रैगन फ्रूट खेती का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं. आवेदन 31 जनवरी से 10 फरवरी तक कर सकते हैं.

किसान होंगे करोड़पति! यहां मुफ्त मिलेगा इस विदेशी फल की खेती का प्रशिक्षण

कृषि विज्ञान के वरिष्ठ डायरेक्टर सुनील कुमार

हाइलाइट्स

  • किसानों को 10 दिवसीय ड्रैगन फ्रूट खेती का प्रशिक्षण मिलेगा.
  • आवेदन 31 जनवरी से 10 फरवरी तक कर सकते हैं.
  • प्रशिक्षण 15 फरवरी से निशुल्क दिया जाएगा.

वैशाली. बिहार में किसान की आय दोगुनी कैसे हो इस पर लगातार कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र काम कर रहा है. किसानों को एक से बढ़कर एक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. किसानों को फलों की खेती का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान वैशाली जिले के कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर के द्वारा किसानों को 10 दिवसीय ड्रैगन फ्रूट खेती का प्रशिक्षण 15 फरवरी से दिया जाएगा. वैशाली जिले में भी ड्रैगन फ्रूट खेती के अनुकूल मिट्टी है. एक ओर बिहार सरकार ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसान को अनुदान भी उपलब्ध करा रही है, तो वहीं दूसरी ओर कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर के द्वारा किसानों को ड्रैगन फ्रूट खेती का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

अगर आप भी ड्रैगन फ्रूट खेती का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं और अपनी कमाई दोगुनी करना चाहते तो 31 जनवरी से लेकर 10 फरवरी तक आप भी हाजीपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर में जाकर ऑफलाइन आवेदन करें. 15 फरवरी से 10 दिवसीय प्रशिक्षण ले सकते हैं. कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर के द्वारा किसानों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. जो किसान ड्रैगन फ्रूट खेती का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वह सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 तक कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर पहुंचकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करते वक्त किसान अपना आधार कार्ड, किसान रजिस्ट्रेशन जमीन की रसीद और फोटो जरूर लगाएं. कृषि विज्ञान केंद्र एक साथ 80 किसानों को ड्रैगन फ्रूट खेती का प्रशिक्षण देगा.

ड्रैगन फ्रूट की खेती से करें दोगुना कमाई
कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक सुनील कुमार बताते हैं कि ड्रैगन फ्रूट की खेती विदेश में अधिक होती है लेकिन अब भारत के कई राज्यों में भी किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. वैशाली जिले में भी ड्रैगन फ्रूट की खेती के अनुकूल मिट्टी है यहां भी एक दो किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा किस ड्रैगन फ्रूट की खेती करें इसे देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर किसानों को 10 दिवसीय ड्रैगन फ्रूट खेती का प्रशिक्षण देगा और उसके बाद किसानों को समस्तीपुर और पूर्णिया भी ले जाया जाएगा, जहां ड्रैगन फ्रूट खेती करने वाले किसानों से मिलाया जाएगा. किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर अपनी कमाई दोगुनी कर सकते हैं.

homeagriculture

किसान होंगे करोड़पति! यहां मुफ्त मिलेगा इस विदेशी फल की खेती का प्रशिक्षण

[ad_2]

Source link

x