किसी भी वक्त जारी हो सकता है JEE मेन का रिजल्ट, इस तरह कर सकेंगे आसानी से चेक
[ad_1]
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद यह फाइनल आंसर-की जारी की गई है. अब परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि रिजल्ट 12 फरवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे. जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
जल्द जारी होगा रिजल्ट
NTA की ओर से पहले जारी किए गए जेईई मेन 2025 सूचना बुलेटिन के अनुसार, सेशन 1 परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी को जारी किया जाएगा. हालांकि, NTA ने रिजल्ट पेज का लिंक लाइव कर दिया है, लेकिन वह अभी काम नहीं कर रहा है. नतीजे घोषित होते ही स्टूडेंट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
कब हुई थी परीक्षा?
जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा का आयोजन 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस परीक्षा में कुल 13,00,273 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से कुछ ने BE/BTech (पेपर 1) और कुछ ने B.Arch/B.Planning (पेपर 2) के लिए परीक्षा दी थी.
जेईई एडवांस 2025 के लिए कौन होगा योग्य?
जेईई मेन परीक्षा में टॉप 2.5 लाख रैंक पाने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस 2025 में शामिल होने के पात्र होंगे. इस साल जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन IIT कानपुर की तरफ से किया जाएगा. एडवांस परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को IITs में प्रवेश मिलेगा.
जेईई मेन 2025 सेशन 2 के लिए आवेदन जारी
जो उम्मीदवार जेईई मेन 2025 के सेशन 2 में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है. सेशन 1 में उपस्थित हुए छात्र भी फिर से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम डेट 25 फरवरी 2025 है. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2025 में किया जाएगा.
कैसे करें जेईई मेन 2025 रिजल्ट चेक?
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए “JEE Main 2025 Session 1 Result” लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज कर लॉग इन करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार की स्क्रीन पर स्कोरकार्ड खुल जाएगा.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link