‘कुंडी कनेकक्शन’ से रोशन हो रही थी कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा, EC से की शिकायत
चंडीगढ़. चंडीगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत दी गई है. भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के इलेक्शन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश शर्मा बताया कि पार्टी ने बिजली चोरी के मामले में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है. चुनाव आयोग चंडीगढ़ के रिर्टनिंग अधिकारी को भेजी शिकायत में भाजपा ने इंडिया गठबंधन के लोकसभा उम्मीदवार मनीष तिवारी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हरमोहिंद्र सिंह लक्की और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
चुनाव आयोग को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि 15 मई 2024 को वार्ड नंबर 31, सेक्टर 52, चंडीगढ़ में मनीष तिवारी और उनके सहयोगियों द्वारा एक सार्वजनिक सभा बुलाई गई थी, जिसमें कार्यकर्ताओं ने बिजली चोरी की, जोकि बिजली अधिनियम की धारा 138 और भारतीय दंड संहिता की धारा 379 का उल्लंघन है.
यही नहीं, राजेश ने शिकायत के साथ बिजली चोरी की अवैध गतिविधि का वीडियो भी साक्ष्य के तौर पर चुनाव आयोग को सौंपा है. भाजपा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने अवैध कनेक्शन यानी कुंडी लगाकर बिजली चोरी की, जिससे आसपास के निवासियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है. बिजली चोरी से बड़ा हादसा हो सकता था और आसपास के लोगों की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया गया.
आरोप लगाया है कि मनीष तिवारी ने जनसभा के दौरान बिजली विभाग से अनुमति नहीं ली और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीधी कुंडी लगाकर बिजली चोरी की. यह कानूनी उल्लंघना के साथ आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना में भी आता है.
भाजपा की ओर से चुनाव आयोग को लिखे पत्र में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही इंडी गठबंधन के लोकसभा उम्मीदवार मनीष तिवारी और सार्वजनिक सभा में मौजूद नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, जिन्होंने बिजली चोरी करने के साथ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है.
Tags: Chandigarh latest news, Chandigarh lok sabha election 2024, Manish Tewari, State Election Commission
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 09:23 IST