कुंभ मेले में घूमता था शख्स, देखते ही लोग छोड़ देते थे रास्ता, पुलिस ने पूछा – कौन हो? नाम सुनते ही छूटे पसीने – russian citizen living anonymously caught by UP Police in Mahakumbh prayagraj implausibly IB officers Delhi Embassy got panicked to know shocking truth



UP Latest news 2025 01 ea51d2ce31ee056b9d5ff4436a807f19 कुंभ मेले में घूमता था शख्स, देखते ही लोग छोड़ देते थे रास्ता, पुलिस ने पूछा - कौन हो? नाम सुनते ही छूटे पसीने - russian citizen living anonymously caught by UP Police in Mahakumbh prayagraj implausibly IB officers Delhi Embassy got panicked to know shocking truth

प्रयागराज. प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. शुरुआती जांच में साम्ने आया कि वीजा खत्म होने के बाद भी वह अवैध तरीके से पिछले 15 दिन से मेला क्षेत्र के सेक्टर 15 स्थित कैंप में रह रहा था. पूछताछ में गिरफ्तार रूसी नागरिक ने अपना नाम आंद्रे पॉफकॉप बताया. यह भी खुलासा हुआ कि उसका वीजा चार माह पहले ही एक्सपायर हो गया था. तभी वह चोरी-छिपे देश में रह रहा था. कमिश्नरेट पुलिस ने तत्परता दिखाई और उसे इमिग्रेशन ब्यूरो दिल्ली को सौंपा दिया. महाकुंभ मेला को लेकर मिल रही धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है. जांच के दौरान रूसी नागरिक पकड़ में आया.

पुलिस ने दस्तावेजों की पड़ताल की. आंद्रे का वीजा सितंबर में ही एक्सपायर हो गया था. आरोपी पूरे मेला क्षेत्र में बेरोकटोक घूमता था. विदेश नागरिक होने के चलते कोई ज्यादा ध्यान नहीं देता था. आरोपी को विदेशी क्षेत्रीय रजिस्ट्रेशन ऑफिस ले जाया गया. IB अधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू की.

मकान की खिड़की पर बैठी रहती थीं सास-बहू, पुलिस ने मारा छापा, सच्चाई जान उड़े होश

पूछताछ के बाद औपचारिकताएं पूरी की गईं और फिर उसे दिल्ली ले जाकर इमिग्रेशन ब्यूरो के हवाले कर दिया गया. कुंभ मेला में पिछले तीन दिन पहले भी तीन विदेशी पकड़े गए थे. हालांकि उन्होंने दस्तावेज पेश किए थे. बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था.

अंदर से लॉक था ट्रेन का बाथरूम, RPF को लगी भनक, खुलवाते ही जो दिखा, फटी रह गई आंखें

SSP कुंभ राजेश द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के दूतावास को जानकारी भेजी गई है. जल्द ही उसको वापस भेजा जाएगा. आरोपी महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 15 में भारतीय जागरूक परिषद के प्रमुख पंडित हरीश गौतम की ओर से बसाया बसाए गए रेनबो कैंप में 15 दिसंबर से ठहरा हुआ था. हैरान करने वाली बात यह है कि विदेशियों के वेरिफिकेशन में जुटी पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

Tags: Allahabad news, Kumbh Mela, UP latest news, UP news



Source link

x