कुल्लू की ब्यूटी पर दाग बन रहे कूड़े ढेर, परेशान हो रही आम जनता; बोली- सांस लेने में होती है तकलीफ


Kullu News: कुल्लू में कूड़े की समस्या लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बनी हुई है. कुल्लू के बस स्टैंड के पास बनी डंपिंग साइट ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. ऐसे में न सिर्फ राहगीरों को परेशानी का सामान करना पड़ रहा है. बल्कि लोगों को बीमारी फैलने की भी चिंता सताने लगी है. कुल्लू के रहने वाले बुध राम ने बताया कि कुल्लू में बनी इस डंपिंग साइट से यहां आसपास बदबू फैली रहती है. इस समस्या को लेकर उन्होंने डीसी कुल्लू को भी ज्ञापन सौंपा है. इस डंपिंग साइट पर गिला और सूखा कचरा फेंका जा रहा है. जहां आवारा पशु भी कूड़े के ढेर के आसपास घूम रहे है. यह सारा कूड़ा सड़क पर ही पड़ा है, जहां से प्रवेश द्वार से कुल्लू बस स्टैंड की ओर देशी-विदेशी पर्यटक कुल्लू आते हैं.

कुल्लू की समाज सेविका कल्पना ने बताया कि बस स्टैंड के पास बनी डंपिंग साइट से सड़क पर ही कूड़ा फैला हुआ है. ऐसे में बसों से आने वाले स्थानीय लोगों और पर्यटकों को कुल्लू  प्रवेश करते ही कूड़े के ढेर दिखाइए देते है. सड़क पर फैले कूड़े के चलते यहां पर वाहनों को भी सड़क से गुजरने में दिक्कत होती है.बस स्टैंड के पास रहने वाले रूम सिंह ने बताया कि वह रोज सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए बस स्टैंड के पास जाते है. लेकिन कूड़े की बदबू से उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगती है. ऐसे में प्रशासन से उन्होंने अपील की है कि जल्द इसका समाधान किया जा सके.

कुल्लू आते ही दिखाई देता है कचरा
पुष्प ठाकुर ने बताया कि वह पतलीकुल से जब भी कुल्लू आती है तो यहां बस स्टैंड के पास एंटर होते ही कूड़े के ढेर देख परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां गाड़ियों के लिए सड़क पर पर्याप्त जगह रहती है. माला का कहना है कि कूड़े की बदबू से बस स्टैंड के पास से चलना भी लोगों के लिए मुश्किल बना हुआ है. ऐसे में प्रशासन को जल्द से जल्द इस कूड़े की समस्या का समाधान ढूंढना चाहिए.

कूड़े के किए ढूंढी जा रही है नई डंपिंग साइट
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया कि नगर परिषद कुल्लू द्वारा हर दिन सरवरी स्थित डंपिंग साइट पर कचरे का निष्पादन किया जाता है. साथ ही यहां से सूखे कचरे को सीमेंट प्लांट्स को भेजा जाता है. लेकिन दशहरा उत्सव के चलते शहर में अधिक मात्रा में कूड़ा एकत्रित हुआ है. जिसको निपटने का काम नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है. हालांकि अब नगर परिषद द्वारा कचरे के लिए अन्य डंपिंग साइट ढूंढी जा रही है. जल्द ही नई डंपिंग साइट मिलने पर पूरे शहर की सामान्य का निपटान हो जाएगा.

FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 18:59 IST



Source link

x