कुशीनगर के इस पेड़ में लगा था सुंदर फल, खाते ही जान पर बनी आफत, फिर जो हुआ


कुशीनगर. जंगली फल खाने से कुछ लोगों की हालत बिगड़ जाने से उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा है. डॉक्टर पीएन गुप्ता ने बताया कि खड्डा क्षेत्र में जेट्रोफा के फल खाने से कुछ लोग बीमार हो गए थे. इनमें 4 महिलाएं और 4 पुरूष थे. इनका अस्‍पताल में इलाज किया गया. इन सभी लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत के बाद उन्हें तुर्कहा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. हालांकि कुछ पीड़ितों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जिनमें बच्चे , महिलाएं और कुछ पुरुष भी शामिल हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि सभी पीड़ितों की हालत इलाज के बाद खतरे से बाहर है. जंगली फल खाने के कारण ये सब अचानक बीमार हो गए थे. प्राथमिक इलाज के बाद सभी को उनके घर भेज दिया गया है. दरअसल, खड्डा थानाक्षेत्र के रामपुर गोन्हा गांव के नौका टोला निवासी विजय कुमार, शालू , संजू , चंदा, संजय, काजल, शिवम और किरन देवी घर से बकरी चराने और घास काटने जंगल गए थे. वहां इन सभी लोगों ने पेड़ पर लगा जंगली फल (जेट्रोफा) खा लिया था. जैट्रोफा को अलग-अलग इलाकों में रतनजोत, करंज, सफेद अरण्ड, चन्द्रजोत आदि नामों से भी जाना जाता है.

ये भी पढ़ें: Meerut News: 166 सालों से नहीं मनाते दशहरा, इस दिन यहां रहता है मातम, भावुक कर देगी ये खबर

जंगल में बिगड़ी तबीयत तो घर भागे, फिर पहुंचे अस्‍पताल
फल खाने के बाद सबकी तबीयत बिगड़ने लगी तो सभी लोग भागकर घर आ गए. घर पहुंचते-पहुंचते सभी को उल्टी दस्त शुरू हो गया. इसके बाद परिजन सभी को लेकर खड्डा के तुर्कहा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए. यहां मौजूद चिकित्सकों ने सभी को भर्ती करने के बाद इलाज शुरू कर दिया. प्राथमिक इलाज के बाद सभी की तबीयत में सुधार होने के बाद उनको घर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बागपत का रावण उर्फ बड़ागांव, रामलीला और रावण दहन नहीं होता यहां, वजह कर देगी हैरान

डॉक्‍टर के इलाज से हालत सुधरी, बीमारों की फिर हो रही जांच
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर पीएन गुप्ता ने बताया कि जंगली फल खाने से 4 पुरुष और 4 महिलाएं बीमार हुईं थीं जिनका इलाज किया गया है. हालत में सुधार होने के बाद घर भेज दिया गया. बीमार लोगों की जांच के लिए आज भी गांव में चिकित्सकों की टीम भेजी गई है.

Tags: Hindi news india, Kushinagar Crime News, Kushinagar news, Latest hindi news, UP news, Up news live today, Up news today hindi



Source link

x