केजरीवाल अस्पताल में बवाल! बुखार चेक करने के लिए थर्मामीटर मांग रहे थे मरीज के परिजन, नहीं मिला तो शुरू हुई हाथापाई, घटना CCTV में कैद
रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के केजरीवाल अस्पताल में मंगलवार की रात मामूली विवाद को लेकर मरीज के परिजन और अस्पताल कर्मी के बीच जमकर मारपीट हुई. देखते ही देखते पूरा अस्पताल परिसर अखाड़े में तब्दील हो गया. हंगामा बढ़ता देख मरीज के परिजनों ने 112 नम्बर की पुलिस टीम को सूचना दे दी. पुलिस के पहुंचने पर अस्पतालकर्मिओं के साथ उसकी हाथापाई हो गई.
बवाल की सूचना पर ब्रह्मपुरा और नगर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और आरोपी अस्पताल कर्मी को हिरासत में ले लिया. अपने सहकर्मी को हिरासत में लिए जाने पर अस्पताल कर्मियों ने हंगामा करते हुए OPD सेवा ठप कर दिया. थोड़ी देर में पुलिस ने अस्पताल कर्मी को छोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के पताही के रहने वाले संदीप नामक व्यक्ति अपने बच्चे का इलाज कराने जूरन छपरा स्थित केजरीवाल पहुंचे थे. उनके बच्चे का शिशु वार्ड में इलाज चल रहा था. इसी दौरान बच्चे के परिजनों ने वहां के स्टाफ से बुखार चेक करने के लिए थर्मामीटर मांगा. अस्पताल कर्मी ने थर्मामीटर देने से मना कर दिया. इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों के बीच हाथापाई हो गई.
घटना की पूरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें अस्पताल कर्मियों की दबंगई साफ-साफ दिख रहा है. पुलिस ने इस मामले पर अस्पताल के स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपी अस्पताल कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Bihar News, Muzaffarpur news, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 18:07 IST