केपी मौर्या की नजर में कौन सांपनाथ तो कौन नागनाथ.. इसका क्‍या मतलब और वो ऐसा किसलिए कह रहे?



SP and Congress one is Sampnath and the other is Nagnath Deputy CM Keshav Prasad Maurya 2024 12 c121d95bb5c838a7a21474f03dbd1b3b केपी मौर्या की नजर में कौन सांपनाथ तो कौन नागनाथ.. इसका क्‍या मतलब और वो ऐसा किसलिए कह रहे?

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक सांपनाथ है, तो दूसरा नागनाथ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा क‍ि सपा और कांग्रेस ने समाज को डसने का काम किया है. दोनों दल मुस्लिमों को हिंदुओं से लड़ाने का काम कर रहे हैं. देश ने तुष्टिकरण की राजनीति की भारी कीमत चुकाई है, अन्यथा भारत एक विकसित देश होता. कांग्रेस ने काफी अड़ंगा लगाया है.

उपमुख्यमंत्री केशव ने कहा कि संभल में दंगा नहीं हुआ है, दो अपराधी दंगाई आपस में लड़े हैं. दो लोग आपस में लड़े हैं, तो यह लोग क्यों कूद रहे हैं. संभल में न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई हो रही थी. उसको लेकर सपा के सांसद और विधायक के लोगों ने बवाल किया. जब संभल में माहौल शांत है, तो माहौल क्यों खराब करना चाहते हो. देश में मोदी की और प्रदेश में योगी की सरकार है. इसमें सुशासन, विकास और आगे बढ़ाने की बात होती है. गुंडा और अपराधी मुक्त प्रदेश को लेकर सरकार काम कर रही है. कोई इसके खिलाफ काम करेगा, तो सरकार और कानून अपना काम करेंगे.

केशव प्रसाद ने कहा कि किसान की कोई समस्या है, तो सरकार उसे हल करेगी. अगर कोई किसान की आड़ में कोई काम करेगा तो उसका हश्र हरियाणा में कांग्रेस जैसा होगा. उन्होंने कहा कि संभल मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इस पर कोई टिप्पणी करने की जरूरत नहीं हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हों या विधायक, इस पर ज्यादा बड़बोलापन न दिखाएं. निर्णय का इंतजार करें. संभल में मृतकों परिवारों को पांच पांच लाख रुपये की सहायता देने पर उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की नीति अपनाकर यह लोग मुस्लिम वोटों की मंडी खड़ी करना चाहते हैं. अभी उपचुनाव में सपा का सूपड़ा साफ हुआ, उससे ये लोग उबर नहीं पा रहे हैं. भाजपा के राज्य में संभल सुरक्षित है.

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को रोकना चाहता था. लेक‍िन कामयाब नहीं हो सका. हरियाणा में आप के साथ गठबंधन टूट गया. महाराष्ट्र में गठबंधन करके लड़े और सूपड़ा साफ हो गया. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. इंडी गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. गठबंधन के नेता झूठ बोलने की मशीन राहुल गांधी और गुंडे माफिया के अगुआ फर्जी पीडीए के नेता अखिलेश यादव की पोल खुल चुकी है.

Tags: Akhilesh yadav, Keshav prasad maurya, Lucknow news, UP news



Source link

x