केले की खेती से मालामाल हुआ बाराबंकी का किसान, साल में कमा रहा लाखों का मुनाफा


संजय यादव/बाराबंकी: हमारे देश में बहुत सी ऐसी फसलें हैं जिनकी खेती करके आप लाखों रुपए मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसी ही एक फसल है केला, जिसकी खेती से बढ़िया आमदनी हो सकती है. केले की अधिक पैदावार लेने के लिए किसानों को उसको सही समय पर खेती और अच्छी किस्मों का चयन करना बेहद जरूरी है. केले में कुछ ऐसी किस्में हैं, जिसकी पैदावार अच्छी होने के साथ-साथ किसान अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते हैं.

वहीं बाराबंकी जिले के एक किसान ने केले की खेती से अपनी किस्मत बदली है. आज इस खेती से उन्हें लागत के हिसाब से अच्छा मुनाफा हो रहा है. वह कई सालों से केले की खेती करके लाखों रुपए मुनाफा कमा रहे हैं. बाराबंकी जिले के महन्दाबाद गांव निवासी किसान राजेंद्र प्रसाद ने 2 बीघे से केले की खेती की शुरुआत की. जिसमें उन्हें अच्छा लाभ हुआ आज वह करीब 1 एकड़ में केले की खेती कर रहे हैं. इस खेती से लगभग उन्हें 3 से 4 लाख रुपए मुनाफा हो रहा है.

16 रुपए में मिलता है एक पौधा
किसान राजेंद्र प्रसाद ने बताया पहले मैं आलू, मेंथा, गेहूं आदि की खेती करता था. जिसमें मुझे कोई खास फायदा नहीं होता था फिर हमें केले की खेती की जानकारी हुई तो हमने दो बीघे से केले की खेती की शुरुआत की. जिसमें हमें अच्छा मुनाफा देखने को मिला. आज मैं करीब 1 एकड़ में जी 9 केले की खेती कर रहा हूं . इसकी पैदावार अच्छी होने के साथ अन्य केलो की तुलना में बड़ा और मीठा होता है. इसका पौधा हमें 16 रुपए में मिलता है और पैदावार करीब एक बीघे में 40 से 50 क्विंटल निकलता है. इस खेती में लागत करीब एक बीघे में 15 हजार रुपए आता है.

ऐसे कर केले की खेती
किसान राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि केले की खेती करना बहुत ही आसान है. पहले खेत की जुताई की जाती है. उसके बाद 4 फीट की दूरी पर गड्ढे खोदे जाते हैं. फिर उसमें पौधे लगा दिए जाते हैं. उसके बाद जब पेड़ थोड़ा बड़ा हो जाता है. तब इसकी सिंचाई करते हैं और खाद और कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव करते हैं. जिससे पेड़ जल्दी तैयार हो जाता है. वहीं केले के पेड़ पर फल आने में लगभग 9 से 12 महीने लगते हैं. केले के पेड़ को रोपने के बाद, यह लगभग 6 से 8 महीने में फल देना शुरू कर देता है. हालांकि, फल पूरी तरह से पकने में लगभग 3 से 4 महीने लगते हैं. इसलिए, केले के पेड़ पर फल आने से लेकर पूरी तरह से पकने तक, लगभग 9 से 12 महीने लगते हैं.

Tags: Barabanki News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

x