केस लड़ने के पैसे नहीं हैं तो घबराएं नहीं! ऐसे मिलेगा फ्री में वकील, इस तरह करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया
दिल्ली: क्या आप जानते हैं कि अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं और आपके पास अपना मुकदमा लड़ने के लिए एक भी रुपए नहीं है. आप प्राइवेट वकील को अपना मुकदमा लड़ने के लिए नहीं ले पा रहे हैं, तो एक आसान से तरीके को अपनाकर आप मुफ्त में वकील हासिल भी कर सकते हैं. इसके जरिए आपका मुकदमा पूरा मुफ्त में लड़ा जाएगा. एक भी रुपए आपके खर्च नहीं होंगे. बल्कि सरकार आपके मुकदमे का पूरा खर्च उठाएगी.
सुप्रीम कोर्ट के लीगल एक्सपर्ट ने बताया
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे. यही जानने के लिए जब लोकल18 की टीम ने सुप्रीम कोर्ट के लीगल एक्सपर्ट और वकील किसलय पांडेय से बात की, तो उन्होंने बताया कि जब कोई आर्थिक रूप से कमजोर होता है, तो हर एक कोर्ट की ओर से उसे सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाता है.
यह वकील खुद 1 भी रुपया आपसे नहीं मांग सकता और आपका मुकदमा जीतने भी दिन या जितने साल तक चलेगा. इस पूरे मुकदमे का 1-1 रुपया सरकार वकील को देगी. ऐसे में आप अपना पूरा मुकदमा मुफ्त में लड़ सकते हैं, लेकिन इसकी एक प्रक्रिया होती है. उस प्रक्रिया को अपनाकर ही आप सरकारी वकील हासिल कर सकते हैं.
यहां करें आवेदन
लीगल एक्सपर्ट किसलय पांडेय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी है. इसमें आप आवेदन करके सरकारी वकील हासिल कर सकते हैं. इस अथॉरिटी में कई वरिष्ठ वकील होते हैं. जहां मॉनिटरिंग भी वरिष्ठ वकीलों द्वारा की जाती है. सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में ही नहीं बल्कि देश के किसी भी कोर्ट में आप जाकर वहां की स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी में सरकारी वकील हासिल करने का एक कारण देते हुए आवेदन कर सकते हैं.
हर शहर में होती है स्टेट लीगल सर्विस
ऐसे में हर शहर में और उसके कोर्ट में उसके नाम से स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी होती है. जैसे दिल्ली में दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी है. वैसे हर शहर में हर राज्य में उसके कोर्ट में एक स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी होती है. इसमें आवेदन करने के बाद आपको एक सरकारी वकील उपलब्ध करा दिया जाएगा, जो आपका मुकदमा खत्म होने तक आपका मुकदमा लड़ेगा.
इस तरह भी हासिल कर सकते हैं सरकारी वकील
किसलय पांडेय ने बताया कि अगर आप स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी में नहीं जा पा रहे हैं या आपको जानकारी नहीं हो पा रही है कि आखिर इसमें आवेदन कैसे करें, तो आप अपने मुकदमे की सुनवाई के दिन जो जज आपका मुकदमा सुन रहा हो, उससे प्रार्थना कर सकते हैं कि वह आपको एक सरकारी वकील उपलब्ध करा दें.
जज भी उपलब्ध कराते हैं सरकारी वकील
आप अपना कारण बताते हुए जज से सरकारी वकील उपलब्ध कराने की प्रार्थना कर सकते हैं. इसके बाद जज तुरंत आपको सरकारी वकील उपलब्ध करा देंगे. सरकारी वकील को आपको कोई रुपए नहीं देने होंगे और न ही सरकारी वकील आपसे कोई पैसा मांगेगा. आपको सिर्फ हर बार पेशी पर आना होगा और अपना पक्ष रखना होगा.
Tags: Delhi news, Local18, Supreme Court
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 14:41 IST