कैब ड्राइवर ने की चालाकी, मांगने लगा ज्यादा पैसे, महिला ने ऐसे सिखाया सबक, नहीं करेगा फिर ऐसी गलती
कैब से हम सब लोग सफर करते हैं, लेकिन कई बार ऐसी चीजों से सामना हो जाता है कि इंसान परेशान हो जाता है. हाल ही में बेंगलुरु की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही वाकया हुआ. महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर अपनी आपबीती शेयर की. बताया कि कैसे कैब ड्राइवर ने चालाकी. नकली स्क्रीनशॉट दिखाकर ज्यादा पैसे वसूलने का प्रयास किया. लेकिन महिला ने ऐसा सबक सिखाया कि वह फिर अब ऐसी गलती नहीं करेगा.
Reddit पर महिला ने लिखा, मुझे विल्सन गार्डन में कोचिंग करने जाना था. मैंने कैब बुक की और नकद पेमेंट का विकल्प चुना. यात्रा समाप्त होने के बेाद मैंने अपना फोन होल्डर से निकालकर एक तरफ रख दिया. अपना बैग संभाल रही थी कि तभी कैब ड्राइवर ने कहा, मैडम, किराया 749 है. उसने मुझे अपना फोन दिखाया. मैं यह देखकर चौंक गई. क्योंकि मैंने कुछ देर पहले जो किराया देखा था, यह उससे 254 रुपये ज्यादा था.
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 20:01 IST