कैसरगंज सीट से मैं भी दावेदार, लेकिन पार्टी तय करेगी टिकट… अपनी उम्मीदवारी को लेकर के बोले बृजभूषण शरण सिंह – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

बृजभूषण शरण सिंह ने टिकट की घोषणा में हो रही देरी पर खुलकर अपनी बात रखी
उन्होंने कहा कि कैसरगंज सीट से बीजेपी अपनी जीत के लिए आश्वस्त है

गोंडा. बीजेपी ने यूपी की दो लोकसभा सीटों रायबरेली और कैसरगंज से अपने पत्ते नहीं खोले हैं. दोनों ही सीटों पर प्रत्याशी के नाम को होल्ड पर रखा गया है. इस बीच कैसरगंज से मौजूदा संसद बृजभूषण शरण सिंह ने टिकट की घोषणा में हो रही देरी पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कैसरगंज सीट से बीजेपी अपनी जीत के लिए आश्वस्त है. वह खुद भी इस सीट से दावेदार हैं, हालांकि टिकट पार्टी ही तय करेगी.

दरअसल, मंगलवार को कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन बैठक का आयोजन हुआ, जहां बीजेपी सांसद बृजभूषण शामिल होने आए थे. बैठक में शामिल होने और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पत्रकारों से रू-ब-रू हुए और टिकट में हो रही लेट लतीफी को लेकर अपनी बात रखी. सांसद ने कहा कि कैसरागंज में जीत को लेकर बीजेपी आश्वस्त है और एक दिन पहले भी यहां प्रत्याशी घोषित होगा तो भारी मतों से जीतेगा.

UP Lok Sabha Chunav 2024: कैसरगंज सीट से मैं भी दावेदार, लेकिन पार्टी तय करेगी टिकट... अपनी उम्मीदवारी को लेकर के बोले बृजभूषण शरण सिंह

टिकट के सवाल पर उन्होंने साफ-साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी कैसरगंज में प्रत्याशी तय करेगी. हां सांसद ने इतना जरूर कहा की पार्टी को प्रत्याशी तय करना है, लेकिन मैं भी एक दावेदार हूं. कैसरगंज में बीजेपी मजबूत है और सबसे अधिक मतों से यहां का प्रत्याशी जीतेगा. संसद ने दावा किया कि जो भी प्रत्याशी होगा वह 5 लाख से अधिक मतों से जीतेगा. अपने प्रत्याशी होने पर बृजभूषण ने चुप्पी साध ली और रवाना हो गए.

Tags: 2024 Loksabha Election, BJP MP Brijbhushan Sharan Singh, Loksabha Election 2024



Source link

x