कैसा होना चाहिए बाथरूम में आईना, दिशा के साथ आकार का भी है महत्व, फॉलो करें 5 आसान वास्तु टिप्स



tulsi 4 1 कैसा होना चाहिए बाथरूम में आईना, दिशा के साथ आकार का भी है महत्व, फॉलो करें 5 आसान वास्तु टिप्स

हाइलाइट्स

वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अपने बाथरूम में आयताकार दर्पण भी लगा सकते हैं.
बाथरूम में हल्के रंगों का चुनाव करें इससे नकारात्मकता दूर होती है.

Vastu Tips For Bathroom Mirror : वास्तु शास्त्र में ना सिर्फ हॉल, किचन और बेडरूम के बारे में बताया गया है बल्कि बाथरूम के बारे में भी विस्तार से जानकारी मिलती. वास्तु शास्त्र का निर्माण भगवान ब्रह्मा ने मनुष्य जाति के कल्याण के लिए किया था. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप घर की व्यवस्था बना लें तो आपके जीवन में आ रही अनेक समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में बाथरूम में आईने के आकार के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

गोलाकार हो आईना

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप बाथरूम में आईना लगाना चाहते हैं तो इससे पूर्व या उत्तर की दीवार पर लगाएं. इन दीवारों पर आप गोलाकार आईने का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ना सिर्फ अच्छा लुक देता है बल्कि इससे मन में सकारात्मक विचार आते हैं.

यह भी पढ़ें – डेढ़ साल बाद केतु ग्रह का गोचर, 4 राशि में जातकों का चमकेगा भाग्य, दूर होगी आर्थिक तंगी 

आयताकार आईना

वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अपने बाथरूम में आयताकार दर्पण भी लगा सकते हैं. इसके साथ बाथरूम में हल्के रंगों का चुनाव करें इससे नकारात्मकता दूर होती है और तनावपूर्ण माहौल खत्म होता है.

वर्गाकार आईना

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपका बाथरूम दक्षिण पश्चिम दिशा में बनी है तो इसके लिए पूर्व दिशा की दीवार पर वर्गाकार आईना लगाना चाहिए. इससे घर में फैला वास्तु दोष जल्द ही दूर हो सकता है.

यहां भी लगाएं आईना

यदि आपके घर का कोई असामान्य हिस्सा है या फिर जहां पर पर्याप्त रोशनी नहीं आती है वहां आप आईना लगाकर उस जगह की उर्जा को संतुलित कर सकते हैं. इससे नकारात्मकता दूर होती है.

यह भी पढ़ें – मंगलवार और बुधवार इस दिशा में ना करें यात्रा, बिगड़ सकते हैं बनते काम, जानें क्या है दिशा शूल

कैसे हो आईने के फ्रेम

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जिन आईनों का उपयोग आप घर में कर रहे हैं उनके फ्रेम का रंग लाल, हरा, पीला या सुनहरी रंग का होना चाहिए. इससे मनुष्य के जीवन में आ रही अनेक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips



Source link

x