कोई भी एक्सपेरिमेंट इंसानों पर करने से पहले चूहों पर क्यों किया जाता है, क्या है इसके पीछे का विज्ञान
<p>विज्ञान ने जितनी भी तरक्की की है उसमें चूहों का रोल अहम है. वैज्ञानिक, इंसानों पर तभी कोई एक्सपेरिमेंट करते हैं जब वह चूहों पर सही साबित होता है. खासतौर से मेडिकल या फार्मास्यूटिकल से जुड़ा एक्सपेरिमेंट. अब सवाल उठता है कि इस धरती पर जब लाखों जीव मौजूद हैं तो आखिर वैज्ञानिक सिर्फ चूहों पर ही एक्सपेरिमेंट क्यों करते हैं. चलिए आज इस खबर में इस सवाल का जवाब जानते हैं.</p>
<p><strong>चूहों पर ही क्यों होते हैं एक्सपेरिमेंट</strong></p>
<p>चूहे और इंसान एक-दूसरे से बहुत अलग हैं, लेकिन उनके जीनोम में काफी समानताएं हैं. चूहे और इंसान दोनों ही कमाल के कृमिक जीव हैं, जिनका DNA काफी हद तक समान होता है. आसान भाषा में कहें तो चूहे और इंसान के शरीर में बहुत सी जैविक प्रक्रियाएं और सिस्टम एक जैसे होते हैं.</p>
<p>जैसे- चूहे और इंसान दोनों में इम्यून सिस्टम, दिमाग की बनावट, हार्मोनल सिस्टम और ऑर्गन फंक्शन काफी हद तक समान होते हैं. यही वजह है कि इंसानों पर एक्सपेरिमेंट करने से पहले चूहों पर एक्सपेरिमेंट किया जाता है. इससे पता चल जाता है कि एक्सपेरिमेंट के परिणाम इंसान के शरीर पर कैसे प्रभाव डालेंगे.</p>
<p><strong>चूहों पर होता है तेज असर</strong></p>
<p>चूहों और इंसानों में समानता के अलावा एक और कारण है जिसकी वजह से वैज्ञानिक लैब में चूहों का इस्तेमाल करते हैं. वो यह है कि इन पर किसी भी एक्सपेरिमेंट का असर बहुत तेजी से होता है. इसकी वजह से वैज्ञानिकों को दवाओं के प्रभाव का असर जल्दी मापने का अवसर मिलता है.</p>
<p><strong>चूहों को लैब में रखना आसान होता है</strong></p>
<p>चूहे ऐसे जीव हैं जो लैब में एक नियंत्रित वातावरण में रखे जा सकते हैं. यहां उनके आहार, जीवनशैली और बर्ताव के सभी पहलुओं पर आसानी से नजर रखा जा सकता है. इससे वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद मिलती है आहार, मौसम यहां तक कि एयर क्वालिटी भी एक्सपेरिमेंट पर किस तरह का प्रभाव डालते हैं. इसके अलावा चूहों का एक्सपेरिमेंट के लिए इसलिए भी इस्तेमाल होता है, क्योंकि उनका जीवनकाल कम होता है और वह तेजी से ब्रीड करते हैं. इसके अलावा चूहों पर एक्सपेरिमेंट करने से नैतिक समस्याओं में भी दिक्कत नहीं होती.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/pakistan-air-quality-index-crosses-2000-mark-government-imposed-lockdown-on-park-school-other-public-places-2819831">पाकिस्तान में हालात हुए खराब, एयर क्वालिटी इंडेक्स 2000 के पार, कई जगह लगाना पड़ा लाॅकडाउन</a></strong></p>
Source link