कोटा से मथुरा के बीच 160 किमी की रफ्तार से चलेगी ट्रेन, जानें में लगेंगे सिर्फ इतने घंटे


कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में मिशन रफ़्तार का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. नई दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग पर मिशन रफ़्तार 160 किमी/घंटा प्रोजेक्ट के अन्तर्गत मंडल के नागदा से मथुरा खण्ड के मध्य कुल 545 किमी की दूरी के परियोजना का कार्य तीसरे/अंतिम चरण में है, जिसे जुलाई 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इस प्रोजेक्ट में नागदा-मथुरा खण्ड में कार्य कुल 2665 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. नागदा-मथुरा के मध्य मिशन रफ़्तार प्रोजेक्ट का कार्य तीन भागो में विभाजित कर किया जा रहा है जिसमे मथुरा-गंगापुर सिटी 152 किलोमीटर, गंगापुर सिटी-कोटा 172 किलोमीटर एवं कोटा-नागदा 221 किलोमीटर शामिल है.

प्रथम चरण में मथुरा-गंगापुर सिटी खण्ड का कार्य मार्च, 2024 तक, दूसरे चरण में गंगापुर सिटी-कोटा खण्ड का कार्य मई, 2024 तक एवं तीसरे/अंतिम चरण में कोटा-नागदा खण्ड का कार्य जुलाई, 2024 तक शामिल है. इसमें मुख्यतः तीन विभाग इलेक्ट्रिकल, संकेत एवं दूर संचार तथा इंजीनियरिंग द्वारा कार्य किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत प्रमुख कार्यों में संरक्षा उद्देश्य से मवेशियों को ट्रैक पर आने से रोकने के लिए लाईन के दोनों तरफ वाऊंडरी वाल लगाने का कार्य, कवच प्रणाली, कर्व को कम करने एवं ओएचई का कार्य शामिल है.

राजस्थान में बुजुर्गों का जोश हाई…, ढलती उम्र के बावजूद दिखाया जलवा, युवाओं को पछाड़ा, जानें पूरी कहानी

इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अब तक नागदा से मथुरा 545 किलोमीटर की दूरी में ट्रैक के दोनों तरफ वाऊंडरी वाल लगाने का कार्य कुल 1090 किलोमीटर में से 872 किलोमीटर का कार्य अर्थात लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है 218 किमी का शेष बचा है. ट्रैक के दोनों तरफ सुरक्षा हेतु वर्तमान में क्रैश वेरियर का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त कवच प्रणाली के तहत ब्लाक सेक्शन में कवच टावर तथा 87 विधुत लोको में कवच सिस्टम लगाया जा रहा है.

87 लोको में से अबतक 54 से अधिक लोको में कवच सिस्टम लग चुके है साथ ही ओएचई का कार्य विधुत विभाग के द्वारा मथुरा-गंगापुर सिटी खण्ड में लगभग पूरा हो चुका है. मंडल के अधिकारियों द्वारा मिशन रफ़्तार परियोजना के तहत चल रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा नियमित रूप से की जा रही है. इसके बाद ट्रेन के द्वारा कोटा से मथुरा पहुंचने में कुल समय साढ़े ढाई घंटे का लगेगा.

Tags: Kota news, Rajasthan news



Source link

x