कोहली के विराट ‘दुश्मन’ ने सिर्फ 24 की उम्र में लिया संन्यास, बताई वजह, World Cup में 2-2 हाथ करने को तैयार
नई दिल्ली. विराट कोहली से मैदान पर पंगा लेने वाले खिलाड़ी ने 24 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. आईपीएल 2023 के दौरान इस तेज गेंदबाज का कोहली के साथ झगड़ा हुआ था. हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक की. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट छोड़ने का ऐलान कर दिया है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलने वाले नवीन का जब मैदान पर कोहली से विवाद हुआ था, तब उन्हें टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर का भी साथ मिला था. ऐसे में वनडे में नवीन उल हक और विराट कोहली वर्ल्ड कप में अंतिम बार भिड़ते हुए दिखेंगे.
नवीन उल हक ने सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है. मैं वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहा हूं. मैं अफगानिस्तान की ओर से टी20 खेलना जारी रखूंगा. यह निर्णय लेना आसान नहीं है, लेकिन अपने करियर को लंबा करने के लिए यह कठिन निर्णय लेना पड़ा. मैं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और प्यार देने के लिए फैंस को धन्यवाद देता हूं.
लगा था जुर्माना
मालूम हो कि आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान विराट कोहली का विवाद नवीन उल हक से हुआ था. मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाने के दौरान बहस हो गई थी. इसके बाद गौतम गंभीर नवीन उल हक के पक्ष में खड़े हो गए थे. इसके बाद आयोजाकों की ओर से कोहली और गंभीर पर जुर्माना तक लगा था.
.
Tags: Afghanistan, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 20:30 IST