कौन सा सांप ज्यादा खतरनाक… अंडे देने वाला या बच्चे देने वाला? एक्सपर्ट ने बताया ये सांप तो किंग कोबरा का बाप


खरगोन. सांपों की लाखों प्रजातियों में अधिकतर विषैले नहीं होते हैं. लोगों में इसे लेकर कई प्रकार की दंतकथाएं भी प्रचलित हैं. इसमें से एक अंडे और बच्चे देने वाले सांपों को लेकर भी है. कोई कहता है कि अंडे देने वाले सांप सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं तो कोई बच्चे देने वाले सांपों में हजार गुना जहर होने का दावा करता है. ऐसे में Local 18 एक्सपर्ट ने सभी तथ्यों को आधार के साथ समझाने का प्रयास किया है.

मध्य प्रदेश के खरगोन के रहने वाले स्नेक कैचर और स्नेक एक्सपर्ट महादेव पटेल ने बताया कि सांपों में प्रजनन की दो प्रमुख विधियां होती हैं. कुछ सांप अंडे देते हैं, जबकि कुछ बच्चों को जीवित जन्म देते हैं. इनका खतरनाक होना उनके प्रजनन विधि पर निर्भर नहीं करता, बल्कि उनके विष (जहर) के प्रकार, मात्रा, आक्रामकता और काटने की क्षमता पर निर्भर करता है. इससे सांप के खतरनाक होने का अंदाजा लगाया जा सकता है.

सांप कितनी मात्रा में विष छोड़ता है?
जैसे एक बार काटने पर सांप कितनी मात्रा में विष छोड़ता है. साथ ही कितनी बार काटने की संभावना होती है. आमतौर पर कोबरा, किंग कोबरा, रसेल वाइपर, सॉ स्केल वाइपर, ब्लैक माम्बा सर्वाधिक जहरीले माने गए हैं. ये सांप बाइट करने पर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में जहर छोड़ते हैं. कुछ केस में जब तक खतरा महसूस होता है, तब तक लगातार बाइट करते हैं.

खतरनाक सांप की सही पहचान
हालांकि, सांप का खतरनाक होना उनके अंडे देने या बच्चों को जीवित जन्म देने से नहीं होता. खतरनाक सांप का विष के प्रकार, मात्रा, आक्रामकता और काटने की क्षमता पर निर्भर करती है. इसलिए, किसी भी सांप को देखकर उसकी आक्रामकता का निर्धारण उसके प्रजनन विधि से नहीं, बल्कि उसके विष और व्यवहार से करना चाहिए.

सबसे खतरनाक बेबी कोबरा
एक्सपर्ट महादेव पटेल बताते हैं कि सांपों में बेबी कोबरा को कील फॉर डेथ के नाम से भी जानते है. क्योंकि बेबी कोबरा बाइट करते यह अनुमान नहीं लगा पता कि जहर कितना छोड़ना है. एक बार बाइट करने पर ही वह अपना पूरा जहर व्यक्ति के शरीर में छोड़ देता है, जिससे व्यक्ति की मौत हो जाती है.

अंडे देने वाले सांप
1. कोबरा
2. किंग कोबरा
3. रैट स्नेक
4. पाइथन
5. गार्टर स्नेक

बच्चों को जीवित जन्म देने वाले सांप
1. गर्भिणी वाइपर
2. रैटलस्नेक
3. गिलनॉस स्नेक
4. बोआ कंस्ट्रिक्टर

Tags: Cobra snake, Local18, Wild life



Source link

x