क्या आपने कभी सोचा है कि बारिश कैसे होती है?



<p class="p1" style="text-align: justify;">बारिश का मौसम आ गया है<span class="s1">, </span>हर जगह मानसून के चलते बारिश हो रही है<span class="s1">, </span>ऐसे में यदि आपसे कोई पूछे की बारिश कैसे होती है तो आप कोई नॉर्मल का जवाब दे दोगे<span class="s1">, </span>लेकिन जब आपसे कोई बोले कि इस पूरी प्रक्रिया को समझाओ तो शायद आप इसका जवाब न दे पाओ<span class="s1">. </span>ऐसे सवाल जब कोई बच्चा पूछता है तो उसके मन में इसके लिए और भी कई सवाल आ जाते हैं<span class="s1">. </span>ऐसे में चलिए आज हम बारिश कैसे होती है इसी प्रक्रिया को समझते हैं<span class="s1">.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>कैसे बादलों में पहुंचता है पानी<span class="s1">?</span></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">सबसे पहले ये जान लेते हैं कि बादलों में पानी पहुंचता कैसे है<span class="s1">. </span>तो बता दें कि पृथ्वी पर पानी के तीन रूप हैं पहला भाप<span class="s1">, </span>दूसरा तरल पानी और तीसरा है ठोस बर्फ<span class="s1">. </span>जब पानी गर्म होता है तो वो भाप बनकर या गैस बनकर हवा में ऊपर उठता है<span class="s1">. </span>जब ऐसी भाप बहुत ज्यादा मात्रा में ऊपर जमा हो जाती है तो वो बादलों का रूप ले लेती है<span class="s1">. </span>इस पूरे प्रोसेस को वाष्पीकरण कहा जाता है<span class="s1">.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>क्या सिर्फ पानी ठंडा होने पर बारिश होती है<span class="s1">?</span></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">फिर जब बादल ठंडे होने लगते हैं तो गैसीय भाप तरल पानी में बदलने लगती है और जब बादल ज्यादा ठंडे हो जाते हैं तो यही गैसीय भाप बर्फ में बदल जाती है<span class="s1">. </span>वाष्प के इसी सघन होने की प्रक्रिया को संघनन कहते हैं<span class="s1">, </span>लेकिन बारिश होने के लिए सिर्फ यही काफी नहीं है<span class="s1">. </span>बल्कि बादलों में पहले तरल बूंदें जमा होती हैं और ये बूंदें बड़ी बूंदों में बदलती हैं<span class="s1">. </span>जब पानी की इन बूंदों का वजन ज्यादा हो जाता है तब कहीं जाकर बारिश होती है<span class="s1">. </span>पानी के आसमान से नीचे आने की प्रक्रिया को वर्षण कहा जाता है<span class="s1">.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>कितने रूप में होता है वर्षण<span class="s1">?</span></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">वर्षण का कोई एक रूप नहीं होता है<span class="s1">. </span>बल्कि ओले गिरना<span class="s1">, </span>हिमपात<span class="s1">&nbsp;</span>आदि भी वर्षण का ही रूप होता है<span class="s1">. </span>जब पानी तरल रूप में न गिर कर ठोस रूप में गिरता है तो उसे हिमपात कहा जाता है<span class="s1">. </span>वहीं बारिश के साथ बर्फ के टुकड़े गिरना ओलों का गिरना कहलाता है<span class="s1">. </span>इसके अलावा कई जगह सर्दियों में पानी की छोटी छोटी बूंदें भी गिरती हैं जिन्हें हम ओस कहते हैं<span class="s1">.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>बारिश के हैं अलग<span class="s1">-</span>अलग सिस्टम</strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">अब यदि सिर्फ बारिश की बात करें तो बारिश के अलग<span class="s1">-</span>अलग सिस्टम होते हैं<span class="s1">. </span>जैसे बारिश होती है तो हर जगह नहीं होती या फिर हर जगह एक जैसी नहीं होती<span class="s1">. </span>बल्कि पृथ्वी बहुत सारी प्रक्रियाएं हैं जिनके कारण किसी स्थान पर बारिश होती है<span class="s1">. </span>इनमें भारत में सबसे जानी मानी प्रक्रिया मानसून है<span class="s1">. </span>जिसकी वजह से एक ही इलाके में एक से तीन चार महीने तक लगातार या रुक रक कर बारिश होती है<span class="s1">. </span>इसके अलावा कई बार बेमौसम बारिश भी होती है जिसे स्थानीय बारिश कहा जाता है<span class="s1">. </span>कई बार समुद्र से चक्रवाती तूफान भी बारिश लाकर तबाही तक ला देते हैं<span class="s1">.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">इसके अलावा बारिश भी किसी एक वजह से नहीं होती है<span class="s1">. </span>समुद्र स्थल से दूरी<span class="s1">, </span>इलाके में पेड़<span class="s1">-</span>पौधों की मात्रा<span class="s1">, </span>पहाड़ों से दूरी<span class="s1">, </span>हवा के बहने का पैटर्न और जलवायु के अन्य तत्व मिलकर ये तय करते हैं कि किसी जगह पर बारिश कैसी<span class="s1">, </span>किस समय और कितनी होगी<span class="s1">. </span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1">यह भी पढ़ें: <a title="जबरन अप्राकृतिक सेक्स गैरकानूनी नहीं, क्या नए कानून में है नहीं है इसके लिए कोई प्रावधान?" href="https://www.abplive.com/gk/three-new-law-forced-unnatural-sex-is-not-illegal-is-there-no-provision-for-this-in-the-new-law-in-india-2728315" target="_self">जबरन अप्राकृतिक सेक्स गैरकानूनी नहीं, क्या नए कानून में है नहीं है इसके लिए कोई प्रावधान?</a></span></strong></p>



Source link

x