क्या आप भी इस्तेमाल करते हैं होटल के कमरों में रखा केटल? भूल से भी ना करें यूज, होते हैं गंदे-गंदे काम
आज के समय में होटल का बिजनेस काफी फल-फूल रहा है. बाहर जाने पर इन्हीं होटल्स में लोग ठहरते हैं. ऐसे में लोग कमरे में रखी चीजों का भरपूर इस्तेमाल करते हैं. भले ही वो टॉयलेट में रखे शैंपू या साबुन ही क्यों ना हो? इसके अलावा कई होटल्स एसी, गीजर के साथ ही वॉटर केटल की भी सुविधा देते हैं. लेकिन अगर आप इन केटल का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत ही इसे बंद कर दें. अगर आपको इसकी असलियत पता चल जाएगी तो आप शायद उलटी ही कर देंगे.
सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट अटेंडेंट ने इस बात का खुलासा किया. यूं तो कई बार एयर होस्टेसेस ने सोशल मीडिया पर फ्लाइट और होटल्स के डर्टी सीक्रेट्स का खुलासा किया है. इसमें ऐसी कई बातें लोगों को बताई जाती है, जिनसे हम हमेशा से अनजान थे. इसमें फ्लाइट में पहने जाने वाले सबसे खराब कपड़ों से लेकर क्यों प्लेन में पानी नहीं मांगना चाहिए भी शामिल है. लेकिन अब एक फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि आखिर होटल के कमरे में रखे वॉटर केटल का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए?
क्या सिर्फ पानी होता है गर्म?
कमरों में इन केटल को ख़ास वजह से रखा जाता है. कई लोग गर्म पानी पीने के आदि होते हैं. ऐसे लोग कितनी बार गर्म पानी रुम सर्विस द्वारा मंगवाएंगे. ऐसे में कमरे में हॉट वॉटर केटल रख दिया जाता है. ताकि लोग अपने लिए पानी खुद गर्म कर लें. लेकिन अब सोशल मीडिया साइट कोरा पर एक फ्लाइट अटेंडेंट ने लोगों को वॉर्निंग दी है. उसने लिखा कि अगर आप केटल का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत इसे बंद करें. इसका इस्तेमाल बेहद घिनौनी चीजों के लिए किया जाता है.
चिकन तक पका लेते हैं लोग
अंडरगारमेंट्स धोते हैं लोग
इस एयरहोस्टेस ने लिखा कि कई बार वो इस केटल में ही अपनी अंडरवियर धोती है. कई लोग इस केटल में अपने लिए कॉफ़ी बनाते हैं. लेकिन एयरहोस्टेस ने ऐसा करने से मना किया. इस थ्रेड के बाद कई लोगों ने बताया कि इस केटल का इस्तेमाल वो कैसे करते हैं? एक शख्स ने लिखा कि वो कई बार इन केटल्स में अपने लिए चिकन पका लेता है. सोशल मीडिया पर इसके बाद लोगों ने तरह तरह की बातें लिखी. एक महिला ने फेसबुक पर लिखा कि वो भी एक बार छुट्टियों में अपने एक्स्ट्रा अंडरवियर ले जाना भूल गई थी. ऐसे में उसने भी केटल में ही इसे उबाला था.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 07, 2023, 07:00 IST