क्या आप भी खाने के तुरंत बाद करते हैं स्नान, हो जाएं सतर्क, जान लें क्या कहता है विज्ञान, धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र
[ad_1]
Table of Contents
हाइलाइट्स
मनुष्य के शरीर की ऊर्जा कई तत्वों से प्रभावित होती है.
मनुष्य जब भोजन करता है तो उसका अग्नि तत्व सक्रिय रहता है.
Khane ke Baad Snan : हमारी दिनचर्या को लेकर धार्मिक शास्त्रों में कई बातें बताई गई हैं. जिनका संबंध हमारे जीवन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से होता ही है. हमारे खाना खाने और नहाने को लेकर धार्मिक शास्त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं. जिनका पालन करने से हमारे जीवन पर सकारात्मक असर पड़ सकता है. जिस तरह भोजन करने के लिए सही दिशा और ठीक तरीके से बैठने के बारे में बताया गया है. ठीक उसी तरह मनुष्य के स्नान करने को लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं. यदि आप भी खाना खाने के तुरंत बाद स्नान करते हैं, तो इसके पीछे शास्त्रों का क्या कहना है आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
भोजन के तुरंत बाद ना करें स्नान
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि यदि आप नहाने के तुरंत बाद स्नान करते हैं तो इससे शरीर में प्रवाहित हो रही प्राकृतिक ऊर्जा बाधित हो सकती है. खाना खाने के तुरंत बाद हमारा शरीर पाचन क्रिया पर केंद्रित हो जाता है. इस क्रिया में बहुत ऊर्जा की जरूरत होती है. ऐसी स्थिति में हम स्नान करते हैं तो हमारी वह क्रिया स्नान में व्यस्त हो जाती है. जिससे हमें पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें – देवगुरु बृहस्पति की बरसेगी कृपा, 3 राशि के जातकों की खुल जाएगी किस्मत, तरक्की के साथ होगा धन लाभ
वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि मनुष्य के शरीर की ऊर्जा कई तत्वों से प्रभावित होती है. मनुष्य जब भोजन करता है तो उसका अग्नि तत्व सक्रिय रहता है. उसके तुरंत बाद यदि स्नान करते हैं तो उससे हमारा शरीर ठंडा हो जाता है. जिसकी वजह से अग्नि तत्व पर प्रभाव पड़ता है. ऐसी स्थिति में पाचन कमजोर और प्रतिरक्षा प्रणाली प्रभावित हो सकती है. साथ ही अचानक गर्म और ठंडा होने की वजह से शरीर पर कई नकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं. इसलिए खाना खाने के तुरंत बाद शास्त्रों में स्नान करने की मनाही है.
क्या कहता है विज्ञान?
खाना खाने के तुरंत बाद नहाने के लिए मना इसलिए किया जाता है क्योंकि खाना खाते हैं तो खाना पचाने के लिए रक्त का प्रवाह पेट की तरह होता है. यदि खाना खाने के तुरंत बाद नहाते हैं तो शरीर का तापमान गिर जाता है और पेट की तरफ जा रहा रक्त दूर हो जाता है. जिसकी वजह से व्यक्ति को अपच, सूजन और कई पाचन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यदि कोई व्यक्ति खाना खाने के तुरंत बाद नहाता है तो उसे थकान भी महसूस हो सकती है. यही कारण है कि खाना खाने के तुरंत बाद नहाने के लिए मना किया जाता है
यह भी पढ़ें – बेहद चमत्कारी है कपूर का पेड़, घर में लगाने से बढ़ जाती है रिश्तों में मिठास, ज्योतिषी फायदे कर देंगे हैरान
कितनी देर बाद करें स्नान
वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि खाना खाने के बाद लगभग आधा घंटा रुकना चाहिए. इसके विपरीत यदि आप स्नान करने के तुरंत बाद खाना खाते हैं तो यह आपको शारीरिक और मानसिक रूप से लाभ पहुंचा सकता है. यदि आप चाहते हैं कि खाना खाने के बाद स्नान करना बहुत जरूरी है तो ऐसी स्थिति में आपको हल्का भोजन ही ग्रहण करना चाहिए.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 02:45 IST
[ad_2]
Source link