क्या करोगी पढ़कर… जाना तो ससुराल ही है, रिश्तेदारों के तानों का शिरीन ने दिया जवाब, जिले में किया टॉप


खरगोन. माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने बुधवार को 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम 2024 की घोषणा कर दी है. खरगोन की शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल मंडलेश्वर की कक्षा 12वीं की छात्रा शिरीन शेख 437/500 अंकों के साथ जिले में अव्वल हैं. उन्होंने ग्रह विज्ञान (होम साइंस) संकाय में 87.40% अंक लाकर टॉप 10 सूची में पहला स्थान पाया है. उनकी इस उपलब्धि पर परिवार सहित स्कूल में खुशी की लहर छाई है.

पिता ड्राइवर, मां प्राइवेट स्कूल में टीचर
शिरीन बेहद सामान्य परिवार से आती हैं. उनके पिता जाकिर शेख पेशे से ड्राइवर हैं. मां शाहजहां प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. शिरीन के समाज में लड़कियों को ज्यादा पढ़ाया-लिखाया नहीं जाता. लेकिन, माता पिता चाहते थे कि बेटी पढ़े और आगे बढ़े. प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने में सक्षम नहीं थे, इसलिए बचपन से बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाई करवाई. माता—पिता के संघर्ष और खुद की कड़ी मेहनत ने शिरीन ने पूरे जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया है.

रिश्तेदारों ने पढ़ने से रोका
शिरीन ने Local 18 से बातचीत में अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता सहित स्कूल के शिक्षकों को दिया है. उन्होंने कहा कि जिस समुदाय से वह आती हैं, उसमें लड़कियों को आज भी ज्यादा पढ़ने की आजादी नहीं है. रिश्तेदार और पड़ोसी कहते थे कि ज्यादा पढ़-लिखकर क्या करोगी, जाना तो ससुराल ही है. लेकिन, इन बातों का शिरीन व उनके माता-पिता पर कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने बेटी को हमेशा मेहनत से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. ढाल बनाकर पीछे खड़े रहे. शिरीन की बड़ी बहन भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है.

आगे भी पढ़ाई रहेगी जारी
शिरीन की इस उपलब्धि पर मां शाहजहां ने कहा कि पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि बेटी ने जिले में टॉप किया है. स्कूल से फोन आया कि बेटी ने जिले की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है तो खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने कहा कि आगे भी बेटी को पढ़ाएंगे, ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सके.

कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर,  08700866366

Tags: Education news, Local18, Mp board results, Success Story



Source link

x