क्‍या गर्मी तोड़ेगी कोरोना का र‍िकॉर्ड…, निगम बोध घाट पर रिकॉर्ड संख्या में शवों का अंतिम संस्कार


नई दिल्ली. दिल्ली में हीटवेव के कहर के बीच कल निगम बोध घाट में कोरोना के बाद सबसे ज्यादा दाह संस्कार हुए. कल रात 12 बजे तक 142 शवों का दाह संस्कार किया जा चुका है. इससे पहले कोरोना के समय 22 अप्रैल 2021 में 253 शवों का दाह संस्कार किया गया था. निगम बोध घाट के प्रबंधन के मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में मौत का कारण गर्मी हो सकती है. हालांकि निगम बोध घाट अपने पास दाह संस्कार के लिए आये शवों के मौत का कारण दर्ज नहीं करता. दिल्ली के निगम बोध घाट पर इस साल जून महीने में अभी तक 1101 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है.

इस तरह देखा जाए तो 2022 जून में हुए 1570 शवों के दाह संस्कार का रिकॉर्ड टूट सकता है. रिकॉर्ड के मुताबिक वहीं जून 2021 में 1210, जून 2022 में 1570 और जून 2023 में 1319 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था. निगम बोध घाट पर हुए दाह संस्कार का पिछले एक हफ्ते के आंकड़े इस तरह हैं:
14 जून – 43
15 जून- 53
16 जून -70
17 जून- 54
18 जून- 97
19 जून- 142 (रात 12 बजे तक)

FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 08:16 IST



Source link

x