क्या पाकिस्तान का नागरिक भारत में कर सकता है नौकरी? क्या है नियम

[ad_1]

<p>भारत समेत कई देशों के नागरिक दूसरे देशों में नौकरी के लिए जाते हैं. ऐसे ही कई अन्य देशों के नागरिक भारत में भी नौकरी करने के लिए आते हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या पड़ोसी देश पाकिस्तान के नागरिक भारत में नौकरी कर सकते हैं? आज हम आपको इसका जवाब देंगे.&nbsp;</p>
<h2>भारत-पाकिस्तान रिश्ता</h2>
<p>भारत के बंटवारे के बाद से पाकिस्तान ने कई हरकतें ऐसी की है, जिसके बाद से ही भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव आ चुका है. पाकिस्तान ने कई बार घुसपैठ की कोशिश भी है, इतना ही नहीं पाकिस्तानी नागरिक भारत में पहुंचकर आतंकी हमलों की साजिश में कई बार रच चुके हैं. जिसके बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर अलर्ट रहती है.&nbsp;</p>
<h2>पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में नौकरी?</h2>
<p>भारत में पाकिस्तानी नागरिक नौकरी कर सकते हैं. लेकिन भारत में मौजूद कंपनियां सुरक्षा के लिहाज से पाकिस्तानी नागरिकों को जल्दी नहीं रखती हैं. क्योंकि पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में काम करने के लिए सिक्योरिटी चेकिंग के कई चरणों को पार करना होता है. इसके लिए वीजा रिक्वायरमेंट के अलावा भी कई नियम हैं. जिन पर खरे उतरने पर ही उन्हें यहां काम करने के लिए इजाजत मिलती है.&nbsp;</p>
<h2>पाकिस्तानी नागरिकों के लिए क्या हैं शर्ते?</h2>
<p>पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आकर काम करने के लिए कई सिक्योरिटी के कई चरण से गुजरना पड़ता है. इसके अलावा उनके पास भारतीय कंपनी यानी इंप्लॉयर की तरफ से जॉब ऑफर होना चाहिए. उस इंप्लॉयर को यानी नौकरी देने वाले को भी ये प्रूफ करना होता है कि ये जगह किसी भारतीय इंप्लॉयर द्वारा नहीं भरी जा सकती है, इस नौकरी के लिए पाकिस्तानी नागरिक की जरूरत है.</p>
<h2>इन नियमों को करना होगा पूरा</h2>
<p>इसके अलावा आवेदन करने वाले के पास जिस नौकरी के लिए वो अप्लाई कर रहा है, उससे संबंधित जरूरी शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही उसे इंडिया की लोकल अथॉरिटीज के साथ खुद को रजिस्टर कराना होता है. नियमों के अलावा जब पाकिस्तान से कोई भारत नौकरी के लिए आता है, तो उसे सिक्योरिटी, जांच आदि की कई स्टेज से गुजरना होता है. उन्हें सामान्य कागजातों के अलावा और भी सर्टिफिकेट दिखाने पड़ सकते हैं. जिसमें पुलिस क्लियरनेंस सर्टिफिकेट भी शामिल है. इसके अलावा उन्हें बैकग्राउंड चेक कराना पड़ सकता है, सिक्योरिट क्लियरेंस लेना पड़ सकता है और कई तरह की जांचों में सहयोग करना पड़ सकता है.</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/can-donald-trump-do-anything-who-is-bigger-than-the-president-in-america-2870777">क्या कुछ भी कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका में राष्ट्रपति से बड़ा कौन?</a></p>

[ad_2]

Source link

x