क्‍या बीत गया पेटीएम शेयर का बुरा दौर? 6 महीने में तीन गुना बढ़ा भाव, आज 52-वीक हाई पर पहुंचा


नई दिल्‍ली. पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में आज यानी 28 नवंबर को 3 फीसदी के उछाल के 942.90 रुपये पर पहुंच गए. यह इस शेयर का नया 52-वीक स्‍तर है. खास बात यह है कि पेटीएम शेयर की कीमत छह महीने में तीन गुना तक बढ़ चुकी है. 9 मई 2024 को यह शेयर अपने ऑल टाइम लो 310 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज फर्म यूबीएस सिक्‍योरिटीज ने पेटीएम शेयर का टार्गेट प्राइस 490 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. यह शेयर के 27 नवंबर को बीएसई पर बंद भाव से लगभग 9 फीसदी ज्यादा है. UBS ने पेटीएम शेयर की रेटिंग को ‘न्यूट्रल’ पर बरकरार रखा है.

यूबीएस का मानना है कि नए टार्गेट प्राइस को तय करते हुए शेयर की कीमत में आए बड़े सुधार को ध्यान में रखा गया है. पेटीएम की ग्रोथ स्टोरी अब आशावादी हो गई है. ब्रोकरेज को उम्‍मीद है कि पेटीएम वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही तक एडजस्टेड-EBITDA ब्रेकईवन को छू लेगी. गौरतलब है कि ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने पेटीएम शेयर के टार्गेट प्राइस बढ़ाया था.

ये भी पढ़ें- ₹35 के शेयर को खरीदने के लिए मची होड़, लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट, 236% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट

आज 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर
28 नवंबर को Paytm शेयर एनएसई पर तेजी के साथ 924 रुपये पर खुला. शुरुआती कारोबार में ही यह करीब 3 फीसदी चढ़कर 52 वीक के नए हाई 942.90 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 60000 करोड़ रुपये को पार कर गया है. सुबह 11:20 बजे पेटीएम शेयर 1.87 फीसदी की तेजी के साथ 936.10 रुपये के स्‍तर पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक महीने में पेटीएम शेयर ने 27 फीसदी रिटर्न दिया है. छह महीने में इस शेयर की कीमत 173 फीसदी चढ़ गई है. साल 2024 में अब तक पेटीएम शेयर ने 44 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है.

दूसरी तिमाही में मुनाफे में आई कंपनी
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में पेटीएम को 930 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ. एक साल पहले कंपनी 290.50 करोड़ रुपये के घाटे में थी. रेवेन्यू सालाना आधार पर 34 फीसदी घटकर 1,659 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 2,518 करोड़ रुपये था.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Share market, Stock market, Stock tips



Source link

x