क्या मारा गया हिजबुल्लाह नेता नसरल्लाह? इजरायल ने किया अटैक तो आतंकी संगठन ने भी दिया करारा जवाब


नई दिल्ली: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हमले तेज हो गए हैं. इजरायली वायु सेना ने शुक्रवार शाम को लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं. सेना ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह के मुख्य हेडक्वार्टर पर हमला किया. एक इजरायली अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इजरायल से पुष्टि की कि हमलों का लक्ष्य हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह था, जो उस समय कमांड सेंटर में मौजूद था. हालांकि अब हिजुबल्लाह इजरायल के इस हमले का जवाब दे रहा है.

सेना अधिकारी ने कहा, “ऐसे हमले से उसके जीवित बच निकलने की कल्पना करना बहुत कठिन है”. कई हिब्रू मीडिया रिपोर्टों में इस बढ़ते इजरायली आकलन का हवाला दिया गया है कि नसरल्लाह भूमिगत हेडक्वार्टर पर हमले में मारा गया. इस हमले ने लेबनान की राजधानी को हिलाकर रख दिया और शहर के ऊपर धुएं के घने बादल छा गए. कई हमलों में कई लोगों के हताहत होने की खबरें हैं.





Source link

x