क्‍या है जापान का दूध‍िया ब्‍यूटी सीक्रेट! जानें क्‍यों होक्काइडो मिल्क, बन रहा है ब्यूटी वर्ल्‍ड का सुपरस्टार


Skin Benefits of Japan’s Hokkaido Milk: आपने राजा-रान‍ियों की वो कहान‍ियां तो सुनी ही होंगी, ज‍िसमें रान‍ियां अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लि‍ए दूध से नहाया करती थीं… दूध और ब्‍यूटी का कनेक्‍शन आज का नहीं, बल्‍कि सालों पुराना है. अक्‍सर घर में बनने वाले फेसपैक्‍स में भी दूध का खूब इस्‍तेमाल होता है. हाल ही में शाह‍िद कपूर की पत्‍नी मीरा कपूर ने जब अपनी मां से उनका ब्‍यूटी-सीक्रेट पूछा तो वह भी कहती नजर आईं, ‘मेरा बस चले तो मैं तो दूध से नहा लूं.’ ब्‍यूटी ट्रीटमेंट्स में अक्‍सर क्रीमी दूध की बात की जाती है. लेकिन इन द‍िनों स्‍क‍िन केयर और ब्‍यूटी की दुनिया में ‘होक्‍काइडो म‍िल्‍क’ (Hokkaido Milk) की खूब चर्चा हो रही हैं. जापान का ये बेहद क्रीमी और हाई क्‍वाल‍िटी वाला म‍िल्‍क पीने के ल‍िए तो प्रसिद्ध है ही, लेकिन इसने स्‍क‍िन केयर की दुन‍िया में भी धूम मचा दी है. आइए आपको बताते हैं कि क्‍या है ये होक्‍काइडो म‍िल्‍क और इसकी चर्चा क्‍यों हैं.

जापानी आइलैंड से निकला ये खास दूध

आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौनसा दूध है? दरअसल ये दूध जापान के सबसे उत्तरी आइलैंड होक्काइडो पर रहने वाली गायों का दूध होता है. की होक्काइडो आइलैंड का प्राकृतिक सौंदर्य और हरियाली देखने लायक है. यहां की ठंडी जलवायु, विशाल हरे चरागाह और साफ पानी के स्त्रोत इसे डेयरी फार्मिंग के लिए एकदम सही बनाते हैं. इन सभी प्राकृतिक तत्वों के कारण यहां की गायें अच्छा दूध देती हैं जो स्वाद में क्रीमी, पोषण से भरपूर और सेहत के लिए फायदेमंद है. होक्काइडो में डेयरी फार्मिंग का इतिहास 1800 के दशक से शुरू हुआ, जब पश्चिमी देशों के लोग यूरोपियन खेती के तरीकों को जापान में लेकर आए. धीरे-धीरे होक्काइडो का नाम हाई क्‍वाल‍िटी वाले डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाने लगा. जापान में लगभग आधा दूध होक्काइडो से आता है, और यह दूध जापान ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है.

क्‍या हैं इस दूध के हेल्‍थ के लि‍ए फायदे

होक्काइडो मिल्क में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन ए और डी भरपूर मात्रा में होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने, मांसपेशियों के विकास और इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार हैं. इसका उच्च फैट कंटेंट इसे और भी क्रीमी और स्मूद बनाता है. होक्काइडो मिल्क के क्रीमी टेक्सचर और मखमली स्वाद के कारण यह कॉफी और कई रेसिपीज में इस्‍तेमाल किया जाता है. अपने नेचुरल मीठेपन और क्रीमीनेस के कारण कई लग्जरी रेसिपीज में इस्तेमाल किया जाने वाला पसंदीदा इंग्रीडिएंट है.

milk cess in himachal pradesh, Himachal government, cess on electricity, milk cess on electricity, environment cess on electricity, दूध उपकर, क्या होता है उपकर, बिजली पर लगेगा दूध उपकर, हिमाचल प्रदेश सरकार, बिजनेस न्यूज

होक्काइडो मिल्क का प्रोटीन कंटेंट त्वचा को शांत रखता है और नियमित इस्तेमाल से नेचुरल ग्लो पाने में मदद करता है.

स्किन केयर में होक्काइडो मिल्क

बाजार में जापानी ब्‍यूटी सीक्रेट्स, ग्‍लास स्‍क‍िन जैसे कई ट्रीटमेंट्स पसंद क‍िए जा रहे हैं. ऐसे में ब्‍यूटी की दुनिया में ये क्रीमी दूध काफी चर्चा में बना हुआ है. होक्काइडो मिल्क में फैट्स और प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है, जो स्‍क‍िन को हाइड्रेट और नरम बनाते हैं. स्किन केयर प्रोडक्ट्स में इसे एक अच्छे मॉइस्चराइज़र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है जो त्वचा की इलास्टिसिटी को सुधारता है और रूखेपन को कम करता है. इसके अलावा, इसमें लैक्टिक एसिड की अच्छी मात्रा होती है, जो एक नेचुरल एक्सफोलिएटर का काम करती है, जिससे त्वचा कोमल और चमकदार बनती है. होक्काइडो मिल्क का प्रोटीन कंटेंट त्वचा को शांत रखता है और नियमित इस्तेमाल से नेचुरल ग्लो पाने में मदद करता है. ऐसा माना जाता है कि होक्काइडो मिल्क को न्यूनतम प्रोसेसिंग से गुजारा जाता है ताकि इसके नेचुरल फ्लेवर और न्यूट्रिशनल कंटेंट को संरक्षित किया जा सके.

Tags: Beauty Tips, Beauty treatments



Source link

x